अजब गजब: राधे-राधे सुनते ही ताली बजाने लगता है डॉगी, वीडियो देखकर सब हो गए खुश!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक प्यारा और मजेदार वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डॉगी शांत बैठा नजर आता है, लेकिन जैसे ही उसके मालिक की जुबान से राधे-राधे शब्द निकलते हैं वो अचानक उठ खड़ा होता है और खुशी-खुशी भागने लगता है। यह वीडियो इतना दिलचस्प है कि हर कोई इसे बार-बार देख रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर डॉगी को राधे-राधे बोल ने से इतनी उत्सुकता क्यों है? कोई कह रहा है कि उसे भगवान श्रीकृष्ण का नाम सुनकर भक्ति की भावना आ जाती है, तो कोई मजे में लिख रहा है कि ऐसे भक्त तो आजकल इंसानों में भी नहीं मिलते।
यह भी पढ़े -बिना दुर्गा पंडाल और कन्या पूजन के मनाया जाता है केरल में दुर्गा पूजन का पावन त्योहार, जानें फिर केरल में कैसे मनाई जाती है दुर्गा पूजा
कुत्ता करने लगा भक्ति
कमेंट सेक्शन में यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा डॉगी में सच्चा भक्त छिपा है तो किसी ने कहा यह कुत्ता नहीं वृंदावन वाला कृष्ण भक्त है।वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब मालिक बार-बार राधे-राधे बोलते हैं तो डॉगी अपनी पूंछ हिलाने लगता है, कान खड़े कर लेता है और चारों तरफ दौड़ने लगता है, जैसे किसी ने उसे एनर्जी दे दी हो। लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं। कुछ ने इसे भक्ति वाला डॉगी नाम दिया है तो कुछ कह रहे हैं कि शायद मालिक ने इसे खास तरीके से ट्रेन किया है।
जो भी होल यह वीडियो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। आज के तनाव भरे माहौल में ऐसा प्यारा वीडियो लोगों के दिल को हल्का कर रहा है। सोशल मीडिया पर अब यह डॉगी नई सनसनी बन गया है।
Created On :   12 Oct 2025 4:50 PM IST