अजब गजब: 'घर बनाने वाले ने कितना दिमाग लगाया होगा', ऐसा घर हो रहा वायरल, जिसे देखकर चोर भी रह जाएगा हैरान, यहां देखें वीडियो

घर बनाने वाले ने कितना दिमाग लगाया होगा, ऐसा घर हो रहा वायरल, जिसे देखकर चोर भी रह जाएगा हैरान, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कई तरह के अजीबोगरीब घर देखने को मिलते हैं। कभी कोई घर बाहर से अजीब दिखता है तो कभी अंदर से। ऐसा ही एक घर इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिसको देखकर सभी का दिमाग घूम रहा है। घर देखकर ऐसा लग रहा है कि, इसमें पता नहीं कहां से ही कौन सा कमरा खुलेगा। इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सभी इस घर का मजाक बना रहे हैं, तो कुछ लोग आर्किटेक्ट की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो चोर की भी चिंता कर रहे हैं कि चोरी आखिर चोरी कैसे कर पाएगा।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक घर है, जिसका होम टूर हो रहा है। उसमें एक महिला अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरा घर घुमाती है। उस वीडियो में ये तय कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है कि कौन सा गेट असली है और कौन सा गेट नकली है। लिविंग रूम की एक पेंटिंग को धकेलने पर एक दीवार खुल जाती है जिसके पीछे पूरा बेडरूम होता है। वहीं, दीवार के पास एक फ्रिज होता है जो कि एक सीक्रेट डोर होता है जो आपको शीशे वाली गैलरी में लेकर जाएगा। ऐसे ही कई अजब गजब कमरे हैं।

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो @river_of_paradise17 के नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स कह रहा है कि, घर बनाने वाले ने दिमाग कितना ज्यादा लगाया होगा। तो दूसरा कह रहा है कि, चोर से पहले तो रहने वाले पागल हो जाएंगे। एक शख्स कह रहा है कि, मेरा तो देखते-देखते ही दिमाग घूमने लगा। एक महिला कह रही है कि, नए इंसान को तो सालभर ही इस घर से निकलने के लिए लग जाएगा।

Created On :   6 Oct 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story