अजब गजब: महिला ने खाना मंगवाया तो डिलिवरी बॉय ने किया ऐसा मैसेज, देखकर सभी हो गए इमोशनल, यहां देखें मैसेज

महिला ने खाना मंगवाया तो डिलिवरी बॉय ने किया ऐसा मैसेज, देखकर सभी हो गए इमोशनल, यहां देखें मैसेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई पोस्ट वायरल होती है, लेकिन इस बार जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का संदेश लोगों के दिल को छू गया। डिलिवरी बॉय ने एक ऐसा मैसेज किया कि लोग सोच रहे थे कि आदमी अपने घर को चलाने के लिए क्या-क्या करता है। पोस्ट सोशल मीडिया में इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि सभी लोग काफी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं। चलिए पोस्ट के बारे में जानते हैं।

क्या है पोस्ट में?

पोस्ट में देखने को मिल रहा है, कि एक महिला ने कुछ ऑर्डर किया था और डिलिवरी बॉय ने उसको मैसेज किया था कि आपका ऑर्डर उठा लिया है और मैं जल्दी ही उसको डिलिवर कर दूंगा। इसके बाद ही उसने दूसरा मैसेज किया कि मैं बोल बहरा हूं और मैं बोल भी नहीं सकता हूं, इसलिए आप मैसेज देखें क्योंकि मैं आपको मैसेज ही करूंगा।

सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर जमकर वायरल

लोगों ने डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “यही कारण है कि मैं हमेशा अच्छी टिप देता हूं। नहीं पता, कोई आपके लिए खाना लाने के लिए क्या-क्या सह रहा होगा।” दूसरे ने कहा, “डिलीवरी करने वाले को पानी देने जैसा छोटा सा इशारा भी उन्हें खुशी दे सकता है।” कई लोगों ने यह भी महसूस किया कि यह डिलीवरी ब्वॉय चुनौतियों के बावजूद मेहनत कर रहा है और बहाने नहीं बना रहा।

पोस्ट पर हजारों लाइक्स

यह सरल लेकिन भावपूर्ण संदेश देखते ही देखते वायरल हो गया। अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। साथ ही कई लोगों ने इमोशनल होकर प्रतिक्रिया दी है।

Created On :   2 Oct 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story