अजब गजब: बैल के पीछे पड़े कुत्ते तो उसने किया ऐसा काम कि लोग हो गए हैरान, वीडियो हो रही वायरल

- बैल के पीछे पड़े कुत्ते तो उसने किया अजीबोगरीब काम
- घर की छत पर चढ़ गया बैल
- वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बहुत से जानवर इधर-उधर घूमते हुए नजर आते हैं। कहीं आवारा कुत्ते तो कहीं बैल-गाय नजर आते हैं। इसी बीच आवारा कुत्तों ने एक बैल को दौड़ा लिया था, जिनसे डरकर बैल ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। इतना बड़ा और भारी सांड एक छत पर चढ़ जाता है और नीचे उतरने का नाम नहीं लेता है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा था कि, एक भारी भरकम सांड एक छत पर चढ़ जाता है और नीचे उतरने का नाम नहीं लेता है। इसके बाद कई लोग वहां पर पहुंचते हैं और रस्सियां ढूंढते हैं कि कैसे उस सांड को नीचे उतारा जाए। हालांकि, सांड खुद भी नीचे उतरने की कोशिश करता है लेकिन डर की वजह से वो कांपने लगता है। आसपास मौजूद लोग मदद तो करते हैं लेकिन उनको हंसी भी आ रही होती है कि इतना बड़ा सांड उपर चढ़ा तो चढ़ा कैसे।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कई हजार व्यूज आए हैं और बहुत से लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि, भाई के पास टैलेंट तो है। तो वहीं, दूसरा कह रहा है कि सब कुछ सही है लेकिन छत तो बहुत ही ज्यादा मजबूत है।
Created On :   17 Sept 2025 5:23 PM IST