अजब गजब: 'मौत को छू कर टक से आया वापस', हाईवे पर गाड़ी दौड़ाते हुए शख्स के सामने आया ट्रक, लेकिन बच गई जान, यहां देखें वायरल वीडियो

मौत को छू कर टक से आया वापस, हाईवे पर गाड़ी दौड़ाते हुए शख्स के सामने आया ट्रक, लेकिन बच गई जान, यहां देखें वायरल वीडियो
  • हाईवे पर गाड़ी दौड़ा रहा था शख्स
  • अचानक से सामने आ गया ट्रक
  • वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्सीडेंट्स के वीडियोज देखने को मिलते हैं। कभी कोई गलत साइड गाड़ी चला रहा होता है तो कभी कोई जल्दबाजी में अपना एक्सीडेंट करवा बैठता है। ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है। उस वीडियो में एक शख्स बहुत ही तेजी से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था। लेकिन उसके सामने अचानक से एक ट्रक आ गया। हालांकि, शख्स को लगी नहीं लेकिन जिस तरह से एक्सीडेंट हुआ था उससे लग रहा था कि आज बचना मुश्किल है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या था वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स बहुत ही तेजी से गाड़ी चला रहा है। उसके आगे जो पिक अप गाड़ी होती है वो उसको ओवरटेक करने की कोशिश करता है। जैसे ही वो ओवरटेक करता है वैसे ही सामने से एक बड़ा ट्रक आ जाता है। बड़े ट्रक से लड़कर शख्स जमीन पर गिर जाता है। उसकी गाड़ी के चीथड़े उड़ जाते हैं लेकिन आदमी को कुछ भी नहीं होता है। वो आराम से खड़ा हो जाता है और अपने कपड़े झाड़ने लगता है।

यह भी पढ़े -दादी मां ने मोपेड पर शानदार अंदाज दिखाकर सभी लोगों को बनाया अपना फैन, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, लोग भी कर रहे हैं कमेंट

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @motorheart_ के अकाउंट से वीडियो अपलोड किया है। @motorheart_ ने @live.to.ride7 के साथ कोलैब किया था और इस वीडियो पर अब तक मिलियन व्यूज देखने को मिले हैं। साथ ही कई हजारों लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा है कि, भाई ने पूरे जीवन का लक एक ही बार में इस्तेमाल कर लिया। तो दूसरा शख्स कह रहा है कि, भाई के पास अनलिमिटेड लक है। तो कुछ लोगों ने हेलमेट पहनने के फायदे के बारे में बताया है। हेलमेट पहनने से कई एक्सीडेंट्स रोके जा सकते हैं। अगर आप भी बाहर गाड़ी चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें।

Created On :   12 Sept 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story