अजब गजब: विदेशी शख्स ने भारतीयों की इमानदारी का लिया टेस्ट, फोन छोड़कर गया बाजार में फिर मिला ऐसी जगह, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते हैं जिसमें भारतीयों की बात होती है। कई फॉरेनर्स भारतीयों की हॉस्पिटैलिटी से लेकर कई सारी चीजें दिखाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी शख्स भारत की सड़कों में कुछ ऐसा करता है जिससे पूरी दुनिया में भारतीयों की ईमानदारी का उदाहरण देखने को मिला है। एक विदेशी युवक अपना फोन भारत की बाजार में छोड़कर चला जाता है।
यह भी पढ़े -ताला तोड़ने के लिए अब नहीं लगेंगे औजार, दिवाली में खास वीडियो वायरल, अनार की मदद से किया जादू! यहां देखें वीडियो
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक विदेशी शख्स अपना स्मार्टफोन ऐसे ही बाजार में छोड़कर चला जाता है। उस फोन को ना ही कोई देखता है और ना ही कोई पेहरा दे रहा होता है बस फोन ऐसे ही पड़ा होता है। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक ऐसे ही रखा रहता है। लोग उसके पास से गुजरते हैं और बच्चे भी इधर-उधर जाते हैं। सभी दुकानदार भी देखते हैं लेकिन कोई भी उसको छूने की कोशिश नहीं करता है। जब विदेशी वापस लौटता है तो फोन उसी जगह पर रखा हुआ था जहां पर वो शख्स रखकर गया था।
यह भी पढ़े -एयरपोर्ट जाने के लिए जब शख्स ने की कैब बुक, तो ड्राइवर ने मांगे हजारों रुपए, पोस्ट करके शख्स ने बताई आपबीती
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने इस पर लाइक भी दिया है। कुछ लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने कहा है कि भाई कैमरा छिपाकर रखना चाहिए था, फिर ना फोन मिलता और ना ही कैमरा मिलता। तो दूसरे शख्स ने कहा है कि जो भी हो, वीडियो देखकर हमें तो काफी गर्व हो रहा है।
Created On :   2 Nov 2025 5:26 PM IST













