अजब गजब: पनीर ब्रेड पकौड़े में पनीर के साथ हुआ स्कैम, वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्या था ऐसा कि दुकानदार की सच्चाई आई सबके सामने

- पनीर ब्रेड पकौड़ा तो कई लोगों को पसंद होता है
- पनीर ब्रेड पकौड़ा में नहीं मिली पनीर
- वीडियो हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर खाने-पीने के कई वीडियो वायरल होते हैं। कभी किसी रेहड़ी वाले का देसी अंदाज देखने को मिलता है तो कभी कहीं किसी क्वालिटी को देखकर बहुत ही हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पनीर ब्रेड पकौड़ा का पर्दाफाश हुआ है। पनीर ब्रेड पकौड़े में बाहर तक पनीर नजर आ रहे थे, लेकिन जब पनीर को हटाकर देखा तो कुछ ऐसा नजर आया कि होश ही उड़ गए।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक पनीर ब्रेड पकौड़े की रेहड़ी में जिसमें पकौड़े रखे हैं। पनीर ब्रेड पकौड़े में बाहर तक पनीर नजर आ रहा है। तभी एक शख्स जाता है और पनीर हटाकर दिखाता है। जैसे ही पनीर हटाता है तो देखने को मिलता है कि पनीर की पतली सी स्लाइस है और अंदर तक पनीर बिल्कुल भी नहीं भरा है। जिसको देखकर सभी को पनीर ब्रेड पकौड़े का स्कैम समझ आ गया है।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ifriendshipdaily के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर अब तक हजारों लोगों के व्यूज आ चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने कमेंट किया है। एक ने कहा कि, भाई ये तो खाने वाला वॉलपेपर है। तो कुछ ने कहा कि, लोगों की सेहत और भरोसे के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
Created On :   31 Aug 2025 6:28 PM IST