अजब गजब: 'फोन नहीं चलाऊंगी अब कभी भी' बोलकर बच्ची लगी रोने, जब घरवालों ने फोन की लत छुड़वाने के लिए बनाया ऐसा प्लान, वीडियो हो रहा वायरल

फोन नहीं चलाऊंगी अब कभी भी बोलकर बच्ची लगी रोने, जब घरवालों ने फोन की लत छुड़वाने के लिए बनाया ऐसा प्लान, वीडियो हो रहा वायरल
  • मोबाइल फोन की बच्ची को लगी थी लत
  • मां-बाप ने लत छुड़वाने के लिए बनाया एक प्लान
  • बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन एक ऐसी लत है जो आजकल बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी लगी हुई है। अक्सर बच्चों को फोन नहीं मिलता है तो वो रोने लगते हैं। लेकिन ये ड्यूटी पेरेंट्स की है कि वो अपने बच्चों में से मोबाइल फोन का एडिक्शन दूर करें या तो उनको लत लगने ही ना दें। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची फोन की लत से ग्रसित होती है। उसके पेरेंट्स उसकी लत छुड़वाने के लिए एक आइडिया बनाते हैं। उस आइडिया से वो डर जाती है और रोने लगती है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक छोटी सी बच्ची है और तेजी से रो रही होती है। उसको ऐसा लग रहा था कि फोन देखने के चलते उसकी आंखें खराब हो चुकी हैं। जब बच्ची सो रही थी तो पेरेंट्स ने उसकी आंखों में काजल लगा दिया था। पेरेंट्स ने आइडिया सोचा था कि जब बच्ची सो रही होगी तो उसको मजा चखाने के लिए और फोन से दूरी बनाने के लिए उसकी आंखों पर काजल लगा देते हैं और उसको बता देंगे कि फोन देखने की वजह से आंखों में कीड़े लग गए हैं। वीडियो में आगे देखा गया कि, उसके पापा बच्ची से कह रहे थे कि अब फोन चलाएगी? अल्लाह से तौबा करो और कहो कि अल्लाह अब मैं फोन नहीं चलाऊंगी मुझे ठीक कर दो। इसके बाद बच्ची प्यार से दुआ मांगती है और अल्लाह से दुआ करने लगती है।

यह भी पढ़े -जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने के लिए लड़की ने कर लिया गोल सेट! कर ली ऐसी डाइटिंग कि हॉस्पिटल के हो गए दर्शन, सोशल मीडिया पर मामला वायरल

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो को @ShumailQureshi नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है। उस वीडियो में अब तक लाखों व्यूज आ गए हैं और लाइक्स आ गए हैं। साथ ही कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा है कि, बिल्कुल ठीक किया, बच्चों को फोन से दूर रखना जाना चाहिए। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, यहां तो पेरेंट्स ने ही फील्डिंग सेट कर दी है।

Created On :   4 Aug 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story