अजब गजब: कैलिफोर्निया में काई सालों से खड़ी एक पुरानी कार, अंदर से आती थी भिनभिनाहट की आवाज! वजह जानकर लोगों के खड़े हो गए रौंगटे!

कैलिफोर्निया में काई सालों से खड़ी एक पुरानी कार, अंदर से आती थी भिनभिनाहट की आवाज! वजह जानकर लोगों के खड़े हो गए रौंगटे!
  • कई समय से गैराज में खड़ी थी पुरानी कार
  • पुरानी कार के अंदर मधुमख्यिों ने बना लिया अपना घर
  • लोग दे रहे हैं वीडियो पर प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें बहुत समय से एक पुरानी गाड़ी खड़ी हुई थी। उस कार से अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती थीं। लेकिन जब उस कार को खोला गया तो उसके अंदर जो था, वो देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए थे। सभी लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हो गए थे। तो चलिए जानते हैं कि उस गाड़ी के अदंर ऐसा क्या था जिसकी इतने दिनों से आवाजें आ रही थीं।

हैरान कर देने वाली कार

यूट्यूब पर पिछले महीने एक वीडियो शेयर की गई थी, जो कि अब बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। यह वीडियो कैलिफोर्निया की है, जिसमें एक गैराज में गाड़ी खड़ी होती है। कार के अंदर से अजीब-सी आवाजें आ रही थीं, जिसे कई समय से सुना जा रहा था। लेकिन हैरान करने वाली कहानी तो तब सामने आई, जब उस गाड़ी को खोला गया। उस गाड़ी के अंदर मधुमक्खियों के कई सारे छत्ते बने हुए थे, जिसके बारे में किसी को कुछ मालुम नहीं था।

किसका था वीडियो?

यह वीडियो कैलिफोर्निया के एक मधुमक्खी पालक ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। कार के मालिक ने बाताया था कि, उसने काई सालों से उस कार को न ही किसी को दिखाया है और ना ही उसको हाथ लगाया है। काफी समय से कार में अजीब-सी आवाज आ रही थी, शुरू में वो सोच रहा था कि शायद कोई चूहा या छोटा जानवार अंदर फंस गया होगा। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि मधुमक्खियों ने अपना पूरा घर बसा लिया है।

यह भी पढ़े -तिब्बत के बादलों में उड़ान नहीं भरती हैं फ्लाइट्स, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य?

वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर @mr.mrs.beesrescue के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। कई लोग इसे डरावना बता रहें है तो, कई इसे करिश्मा बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि, सोचो, सालों तक कार खड़ी रही और अंदर मधुमक्खियों ने कब्जा कर लिया! यह तो हॉरर फिल्म जैसा है। वहीं, कुछ लोगों ने रेसक्यूअर कि तारीफ की, जिन्होंने सावधानी से कार के अंदर से छत्ते को हटाया और मधुमक्खियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Created On :   1 Aug 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story