अजब गजब: ट्रैफिक के चलते शख्स को खर्च करने पड़े 233 रुपये, 25 किमी के रास्ते में बर्बाद हुए 2 घंटे, बेंगलुरु ट्रैफिक का हाल जानकर सभी लोग रह गए हैरान!

- बेंगलुरु में 25 किमी के लिए गंवाए 233 रुपए
- शख्स ने बताया बेंगलुरु ट्रैफिक का हाल
- हाल जानकर लोगों का भी निकला दुख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कई बार ट्रैफिक की समस्या सामने आ जाती है। भारत के कई मेट्रो शहरों का हाल काफी बेकार होता जा रहा है। दिल्ली, भोपाल, इंदौर जैसे कई शहरों का हाल ऐसा ही देखने को मिलता है। इन्हीं सब में अगर बेंगलुरु को सब से ऊपर रखा जाए तो गलत नहीं होगा। रेडिट पर एक युवक ने लिखा था कि उसे कैसे परेशानियों का सामना करके ऑफिस जाना पड़ा था। उसने बताया कि 25 किमी के लिए ऑटो और बस वाले को कुल 233 रुपये देने पड़े। उसमें भी 2 घंटो से ज्यादा समय लगा। बेंगलुरु के लोग अपनी परेशानियों को भी सब सुनाने लगे थे। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में ऑटोवाले 2 किमी के 100 रुपए मांगते हैं।
कैसे खर्च हुए 233 रुपये?
पहले तो ऑटोवाले को 2 किमी के 200 रुपये दिये। फिर परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई थी। युवक ने बताया कि जिस बस को 9:30 बजे आना था, वह 10:10 बजे पहुंची। इसके बाद बस उन्हें पास के मेट्रो स्टेशन पर 10:30 बजे छोड़ के गयी थी। वहां पहुंचने पर उन्हें अगली मेट्रो के लिए 14 मिनट का इंतजार करना पड़ा और फिर वे अपने ऑफिस 2 घंटे से ज्यादा देरी में पूछे थे। ऐसे उसने 25 किमी की दूरी तय करने में 233 रुपये खर्च किए। साथ ही उन्होंने लिखा, अब लगता है अपनी गाड़ी ही निकालूं, कम से कम समय और पैसे की बचत तो होगी।
लोगों ने जमकर दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने टिप्पणियां देनी शुरू कर दीं। एक युवक ने लिखा, यह नॉर्मल नहीं है। अब लोग तुम पर और मुझ पर गुस्सा निकालेंगे क्योंकि हमने सच कहा, लेकिन कभी सरकार से सवाल नहीं करेंगे जो इस स्थिति की जिम्मेदार है। दूसरे यूजर ने कहा, बेंगलुरु की ट्रैफिक या इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने से न तो किसी पार्टी को वोट ज्यादा मिलते हैं, न ही पैसा इसलिए कोई कुछ करता ही नहीं। साथ ही कई यूजर ने तो यह भी बताया कि उनको भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी को 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में 45 मिनट तक लग जाते हैं।
Created On :   3 Aug 2025 4:03 PM IST