अजब गजब: मां ने लगाई थी अपने घर की दीवार पर सभी परिवार वालों की फोटो, जब बेटी ने देखी अपनी फोटो तो हो गई वो हैरान, जानें क्या थी वजह?

मां ने लगाई थी अपने घर की दीवार पर सभी परिवार वालों की फोटो, जब बेटी ने देखी अपनी फोटो तो हो गई वो हैरान, जानें क्या थी वजह?
  • महिला अपने घर पर गई तो कुछ ऐसा देखा
  • हैरान कर देने वाली महिला का फोटो
  • अपने पति के साथ थीं और बेहद

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। देश विदेश के कई ऐसे परिवार हैं, जिनके बच्चे घर से दूर रहते हैं। ऐसे में मां बाप उनको बहुत ही ज्यादा याद करते हैं और उनकी फोटो अपने पास रखते हैं। वो तस्वीरें या वीडियो देख कर अपना मन शांत कर लेते हैं और बच्चों को याद करते हैं। ऐसे ही एक और कहानी सामने आई है, जिसमें एक 24 वर्षीय डार्सी लिन नोएल थॉमस अमेरिकी पारिवार से हैं जो मिसूरी राज्य के कैनसास सिटी की रहने वाली है। तो वे भी अपने घर से दूर रहती थीं और जब वो अपने घर पर गईं तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि वो देखकर हैरान रह गईं। वे अपनी मां के घर गईं तो वहां की वॉल पर सभी बच्चों की फैमिली फोटो लगी हुई थी। सभी की तस्वीर उनके पार्टनर्स के साथ पारंपरिक अंदाज में लगी थीं, लेकिन सिर्फ उनकी ही तस्वीर सबसे अलग और बोल्ड थी।

मां ने लगाई अलग फोटो

डार्सी ने जो फोटो दी थी वो एक क्लब में खींची गई बोल्ड फोटो थी, जिसमें वह एक पार्टी की पोशाक पहने थीं। वह एक हार्ट-कटआउट बॉडीसूट पहनी हुई थीं। वो फोटो उनके दोस्त ने खींची थी। उस फोटो में वे अपने पति के साथ थीं और बेहद ही खुश दिख रहीं थी। डार्सी ने रिपोर्टर से बातचीत करते समय बताया कि, उनकी मां ने पहले ही बोल दिया था कि वह इस फोटो को फैमिली वॉल पर लगा सकती हैं। डार्सी ने वो तस्वीर उनके इंस्टाग्राम पर लगाई थी और उनकी मां को वो तस्वीर बहुत ही पसंद आई थी।

डार्सी रह गईं भौंचक्की

डार्सी के तीन बड़े भाई, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन है। सभी की तस्वीरें उनके पार्टनर्स के साथ पारंपरिक अंदाज में ही लगी हुई थीं। जैसे शादी की तस्वीरें, विंटेज थीम फोटोज जैसी फोटोज थीं। वहीं, डार्सी की तस्वीर ही इकलौती ऐसी थी, जिसमें उन्होंने बोल्ड कपड़े पहने थे और उनके पूरे वॉल का मूड बदल गया था। डार्सी ने ये भी बताया था कि, उनका परिवार हमेशा से ही अलग अंदाज का रहा है। ऐसे में उनकी बोल्ड फोटो लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने ये भी बताया था कि बचपन में वे कॉन्वेंट स्कूल में थी, जहां पर उनके कपड़ों को लेकर अक्सर परेशानी होती थी। वे चोरी-छुपे ही शॉर्ट्स जैसे कपड़े पहनकर घूमा करती थीं। वहीं, उन्होंने अपने घर की दीवार पर जब अपनी बोल्ड फोटो देखी तो वो बहुत ही ज्यादा अचंभित हो गई थीं। साथ ही वो उनके लिए एक फुल सर्कल मूमेंट बन गया था। पहले उन्होंने ये भी बताया था कि वे अपनी बॉडी से थोड़ा इंसेक्योर रहती हैं लेकिन जब अपने घर पर वो फोटो दीवार पर लगी देखी तो उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो गया था।

Created On :   25 July 2025 1:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story