अजब गजब: सोशल मीडिया पर छाया नोबिता vs डेकिसूकी मीम, शिजुका को लेकर मचा हंगामा!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें डोरेमोन के पात्र नोबिता और डेगीसूकी के बीच शिजुका को लेकर मजेदार बहस चल रही है। इस ट्रेंड की शुरुआत एक वीडियो से हुई जिसमें कुछ लड़के डेगीसूकी को चेतावनी देते हुए कहते हैं, शिजुका से दूर रहो नहीं तो स्कूल जाना बंद कर देंगे। इसके जवाब में डेगीसुकी के समर्थकों ने भी वीडियो बनाकर कहा हम तुम्हारे साथ हैं तुम अकेले नहीं हो।
यह भी पढ़े -बिना दुर्गा पंडाल और कन्या पूजन के मनाया जाता है केरल में दुर्गा पूजन का पावन त्योहार, जानें फिर केरल में कैसे मनाई जाती है दुर्गा पूजा
यह मजेदार बहस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है और लोग इस पर मीम्स और वीडियो बना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने शिजुका की सुरक्षा को लेकर भी वीडियो बनाए जिसमें कहा गया कि डेगीसूकी ने शिजुका को किडनैप करने की धमकी दी है, लेकिन वह 21वीं सदी की लड़की है इसलिए सुरक्षित है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस ट्रेंड में शिजुका के वकील Justice for Jaiko गैंग और यहां तक कि Donald Trump की नकल करने वाले भी शामिल हो गए हैं। यह सब एक मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में हो रहा है जो इंटरनेट यूजर्स को खूब हंसा रहा है। हालांकि यह सब मजाक-मजाक में हो रहा है, लेकिन यह दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया पर पुराने कार्टून पात्रों को लेकर भी लोग नए और क्रिएटिव तरीके से कंटेंट बना रहे हैं। यह ट्रेंड इंटरनेट पर एक नई हलचल का कारण बन गया है।
Created On :   14 Oct 2025 6:33 PM IST