अजब गजब: भारत घूमने आए रशियन शख्स ने की ऑटो वाले से बात, तो फ्रेंच सुनकर रह गया दंग, वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत घूमने कई फॉरेनर्स आते हैं। अक्सर वे इसमें ही स्ट्रगल करते हैं कि उनकी भाषा लोकल लोगों को समझ नहीं आती या वे बोल नहीं पाते। ऐसे ही एक फ्रेंच शख्स आया था जिसकी मुलाकात एक ऐसे ऑटो ड्राइवर से हुई जो बहुत ही अच्छी फ्रेंच बोलना जानता था। जब फ्रेंच शख्स ने उससे मुलाकात की तो वो बहुत ही ज्यादा खुश हो गया। फॉरेनर ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। उस वीडियो को सभी भारतीय बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक फॉरेनर ऑटो में आकर बैठा है। ऑटो में भारतीय ऑटो ड्राइवर मौजूद होता है जो कि उस शख्स में मिलकर बात करने की कोशिश करता है। शख्स जब ऑटो ड्राइवर से बात करता है तो उसको पता चलता है कि वो बहुत ही अच्छी फ्रेंच बोल लेता है और समझ भी लेता है। ऑटो ड्राइवर उससे पूछता है कि आप कौन सी भाषा जानते हैं तो शख्स बताता है कि वो फ्रेंच और इंग्लिश बोल सकता है। फिर उन दोनों की बातें शुरू हो जाती हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हजारों व्यूज आ चुके हैं साथ ही हजारों लाइक्स भी हैं। कई लोग कमेंट में भारतीय ऑटो ड्राइवर की तारीफ भी कर रहे हैं। एक कह रहा है कि, भाई को 5 सेकंड लगे भाषा डाउनलोड करने में। फिर दूसरा कह रहा है कि, ड्राइवर ने स्कैन करेक भाषा एक्टिवेट कर ली है। ऐसे ही सभी लोग ड्राइवर को सुन कर बहुत ही ज्यादा खुश हो गए थे।
Created On :   23 Sept 2025 6:04 PM IST