अजब गजब: डोगेश भाई को परेशान किया बच्चे ने, तो फिर हुआ कुछ ऐसा कि बच्चे भागा डर के, वीडियो हो रहा वायरल

- डोगेश भाई को परेशान कर रहा था बच्चा
- कुत्ते के दोस्तों ने बच्चे को दौड़ाया
- वीडियो हो रहा है वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हम अक्सर कई लोगों के साथ प्रैंक्स करते रहते हैं। कभी कोई प्रैंक से खुश हो जाता है तो प्रैंक ही हमारे ऊपर उल्टा पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर भी कई सारे प्रैंक वीडियोज देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा कुत्ते को कचरे के डिब्बे में धकेल देता है। फिर जो होता है उससे लड़का डर कर भाग जाता है और चिल्लाने लगता है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक कुत्ता कचरे के डिब्बे में कुछ ढूंढ रहा होता है फिर एक लड़का आता है और उसको परेशान करता है। लड़का आता है और कुत्ते को कचरे के डिब्बे में धकेल देता है और फिर जब कुत्ता बाहर आने की कोशिश करता है तो वो फिर से उसके ऊपर ढक्कन रखने लगता है। लेकिन फिर भी डोगेश भाई बाहर आ जाते हैं और अपनी पलटन के साथ उस बच्चे को दौड़ा लेते हैं। फिर जब कुत्ते का झुंड उस बच्चे को दौड़ाता है तो वो डरकर भागने लगता है।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @gharkekalesh के नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 52 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। साथ ही कई लोगों ने लाइक और कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि, पहले परेशान करेंगे फिर कहेंगे कि कुत्ते ने काट लिया। तो वहीं, दूसरे ने कहा है कि, डोगेश भाई की टीम ने पूरा साथ दिया है। एक ने कहा है कि, डोगेश भाई के साथ मजाक नहीं।
Created On :   16 Sept 2025 6:18 PM IST