अजब गजब: शख्स ने लोको पायलट से पूछा ट्रेन का मायलेज, जवाब जानकर लोग हो गए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

- शख्स ने पूछा लोको पायलट से ट्रेन का माइलेज
- माइलेज जानकर सभी लोग हो गए हैरान
- लोग उड़ा रहे शख्स का मजाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सारे मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रेलवे स्टेशन का भी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेन की माइलेज के बारे में पूछता है। जब लोको पायलट जवाब देता है तो वो सुनकर सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं और मजाक भी उड़ाने लगते हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और प्लेटफॉर्म पर कुछ लड़के खड़े नजर आ रहे थे। तभी उसमें से एक लड़का ट्रेन की माइलेज के बारे में पूछता है। तो लोको पायलट भी मजाकिया अंदाज में जवाब देता है कि 8 लीटर में एक किलोमीटर तक चली जाती है। लोको पायलट का जवाब सुनकर कि ये तो माइनस 8 का एवरेज दे रही है। ऐसा सुनकर सभी लोगों की हंसी छूट जाती है।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @thebois03 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि, भाई इतनी क्या चुल्ल है तुमको। तो दूसरा कह रहा है कि, पायलट भी सोच रहा होगा कि भाई खरीदेगा क्या?
Created On :   14 Sept 2025 6:58 PM IST