अजब गजब: रास्ते में ही लंच खोलकर खाने लगा बच्चा, प्यारा वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

- बच्चे से बिल्कुल भी नहीं हुआ इंतजार
- रास्ते में ही खाने लगा नूडल्स
- वायरल हो रहा वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चे इतने ज्यादा मासूम होते हैं कि उनको अगर टिफिन में कुछ अच्छा खाने के लिए मिल जाए तो वो बहुत ही खुश हो जाते हैं। उनसे सब्र ही नहीं होता है कि वे स्कूल में लंच का भी इंतजार करें। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा रोड पर बैठकर ही अपने नूडल्स खाने लगता है। एक शख्स नूडल्स खाते हुए उसका वीडियो बना लेता है। सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक शख्स वीडियो बना रहा है। रास्ते में एक बच्चा बैठा होता है। वो बच्चा रास्ते में बैठकर नूडल्स खा रहा होता है। जब उसको पता चलता है कि वीडियो बन रहा है तो वो मुस्कुरा देता है। मुस्कुराने के बाद वो फिर से नूडल्स खाना शुरू कर देता है। नूडल्स खाने के लिए वो जमीन पर बैठ जाता है और उसके टिफिन के ढक्कन के साथ-साथ सारा सामान भी जमीन पर ही पड़ा होता है। साथ ही सभी लोग भी आ जाते हैं उस बच्चे की मदद करने।
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @mohdimr1994 के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने रिशेयर किया है और कमेंट भी किया है। एक ने कहा कि, मुझे परेशान मत करो मुझे खाने दो। तो वहीं, दूसरे ने कहा कि, काश मैं भी बच्चा होता। एक शख्स ने कहा कि, भाई ये सही कर रहा है वरना लंच में तो सभी दोस्त खा लेते हैं।
Created On :   11 Sept 2025 6:30 PM IST