अजब गजब: होमवर्क नहीं करके ले गई थी बच्ची तो टीचर ने डाटा, फिर बोली कुछ ऐसा कि सुनकर टीचर को आ गई हंसी, देखें वायरल वीडियो

- सोशल मीडिया पर एक बच्ची और टीचर का वीडियो आया सामने
- बच्ची ने नहीं किया था होमवर्क तो दिया अजीब जवाब
- टीचर को भी आ गई हंसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर फनी स्टूडेंट्स और उनके बहाने सुनने को मिलते हैं। टीचर्स अक्सर वीडियोज बनाकर लोगों के साथ शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची होमवर्क नहीं करती है फिर जब टीचर उससे वजह पूछता है तो वो बहुत ही प्यारा और फनी जवाब देती है। उस बच्ची का जवाब सुनकर टीचर के साथ अन्य यूजर्स भी हंसने लगते हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक टीचर है जो बच्ची का होमवर्क चेक कर रहा होता है। बच्ची भी टीचर के बगल में ही खड़ी होती है। टीचर बच्ची से पूछता है कि होमवर्क क्यों नहीं हुआ है तो वो बोलती है कि दीदी थी नहीं ना। तो टीचर कहता है कि तो तुमने क्यों नहीं किया तो बच्ची कहती है कि हाथ दर्द करता है। फिर टीचर ने उसको बोला कि हमें उल्लू बना रही हो, तो बच्ची कहती है कि नहीं सर जी उल्लू नहीं बना रहे हैं। फिर वो रक्षाबंधन का बहाना देती है कि रक्षाबंधन था ना इसलिए नहीं कर पाए। तो टीचर कहता है कि रक्षाबंधन तो निकल गया है। ऐसे ही बच्ची और उसके टीचर की प्यारी नोंकझोंक से सभी को बहुत ही मजा आता है।
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को @gujjuallrounder के नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आए हैं और हजारों लाइक्स आए हैं। कई लोगों ने कमेंट में कहा है कि, होमवर्क तो होता रहेगा रक्षाबंधन जरूरी है। कुछ लोगों ने बच्ची के काजल को लेकर कहा कि, लैक्मे आइकॉनिक काजल, काजल इतना गहरा कि टीचर को मात दे। ऐसे ही कई लोगों ने खुशनुमा कमेंट किया है।
Created On :   18 Sept 2025 6:24 PM IST