- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मैं विधायक नहीं फिर भी मुझे 20...
राजनीति गरमाई: मैं विधायक नहीं फिर भी मुझे 20 करोड़ मिले, शिंदे के पूर्व विधायक सरवणकर का बयान

- सरवणकर ने कहा मौजूदा विधायक को विकास कार्यों के लिए सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही मिलते हैं
- शिंदे के पूर्व विधायक सरवणकर का बयान
Mumbai News. जैसे-जैसे महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राज्य की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। इसी पृष्ठभूमि में शिवसेना (शिंदे) के पूर्व विधायक सदा सरवणकर द्वारा दिया गया एक विवादास्पद बयान चर्चा का विषय बन गया है। सरवणकर ने दावा किया कि जहां एक मौजूदा विधायक को विकास कार्यों के लिए केवल 2 करोड़ रुपए मिलते हैं, वहीं उन्हें विधायक न होते हुए भी 20 करोड़ रुपए का फंड मिला है। इस बयान के बाद विपक्षी दलों और शिवसेना (उद्धव) ने सत्ताधारी दल शिवसेना (शिंदे) पर तीखा हमला बोला है।
क्या कहा सरवणकर ने?
माहीम विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सरवणकर ने कहा कि मैं अब विधायक नहीं हूं, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मेरे पीछे मजबूती से खड़े हैं। इसी वजह से मेरे क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। हर बिल्डिंग, हर सोसायटी में मैंने काम किया है। उन्होंने कहा कि काम करने वाला हार जाता है और जात-पात की राजनीति करने वाला जीत जाता है। मैं विधायक नहीं हूं, फिर भी मुझे 20 करोड़ रुपये का फंड मिला है। जबकि मौजूदा विधायक को विधायक निधि सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही मिलती है। दरअसल सरवणकर ने यह बयान अपने विपक्षी उद्धव गुट के विधायक महेश सावंत पर तंज कसते हुए दिया।
महेश सावंत का पलटवार
शिवसेना (उद्धव) के वर्तमान विधायक महेश सावंत ने सरवणकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरवणकर को सत्ता में रहकर मुगालता हो गया है कि वो सबसे बड़े हैं। लेकिन जनता ने उन्हें घर बैठने का आदेश दिया है। फिर भी उन्हें 20 करोड़ रुपये का फंड मिल रहा है। सावंत ने कहा कि यह तो व्यक्तिगत विकास का फंड लग रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि मौजूदा विधायक को अगर फंड नहीं मिल रहा और हार चुके नेता को मिल रहा है, तो यह जनता के साथ विश्वासघात है। अगर उन्हें 20 करोड़ मिले हैं, तो हमें 40 करोड़ मिलने चाहिए। सावंत ने कहा कि वह इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को शिकायत करेंगे।
मैं इस मामले में जांच पड़ताल करूंगा- महाजन
राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने सरवणकर के बयान पर कहा कि मैंने उनका बयान अभी नहीं सुना है। महाजन ने कहा कि अगर सरवणकर को 20 करोड़ रुपए की राशि मिली है तो मैं इस मामले में जांच पड़ताल करूंगा कि उन्हें 20 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए कैसे मिली।
पारदर्शिता कहां है- तपासे
राकांपा (शरद) प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि सरवणकर के बयान के बाद विधायक निधि वितरण की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक हारे हुए नेता को 20 करोड़ का फंड कैसे मिला? यदि मिला, तो किस योजना के तहत और किन नियमों के अनुसार मिला? क्या सत्ता पक्ष के करीबी नेताओं को ही प्राथमिकता दी जा रही है? इन सवालों के जवाब मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को देना चाहिए।
Created On :   21 Sept 2025 10:24 PM IST