- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोगावले बोले - पालकमंत्री पद पाने...
Mumbai News: गोगावले बोले - पालकमंत्री पद पाने के लिए देवी से मन्नत मांग रहा हूं, महाजन ने कहा - जो मिला उस में खुश रहो

- गोगावले का भावनात्मक बयान
- पालकमंत्री पद पाने के लिए देवी से मन्नत मांग रहा हूं
Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर पालकमंत्री पद को लेकर गरमाहट देखने को मिल रही है। शिवसेना (शिंदे) के मंत्री और वरिष्ठ नेता भरत गोगावले ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह पालकमंत्री बनने की मनोकामना देवी के चरणों में रख चुके हैं, और उन्हें विश्वास है कि देवी उनकी मन्नत जरूर पूरी करेंगी। गोगावले के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने तंज कसते हुए सलाह दी है कि जो कुछ मिला है, उसी में खुश रहो। दरअसल पालकमंत्री पद को लेकर पिछले काफी समय से गोगावले अपने सत्ता पक्ष के सहयोगी राकांपा (अजित) पर हमलावर हैं और रायगड के पालकमंत्री पद पर अड़े हुए हैं।
गोगावले का भावनात्मक बयान
भरत गोगावले की शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख नेताओं में गिनती होती है। लेकिन गोगावले तब से चर्चा में जब से उन्होंने राकांपा (अजित) की मंत्री आदिति तटकरे का रायगड का पालकमंत्री बनाए जाने का विरोध किया है। गोगावले से जब नवरात्र शुरू होने से ठीक पहले पत्रकारों ने पालकमंत्री पद को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने देवी से मन्नत मांगी है कि मुझे पालकमंत्री पद मिले। जो भी विकास कार्य मैं अपने जिले के लिए करना चाहता हूं, उसके लिए यह पद जरूरी है। मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं। उनके बयान को लेकर यह भी चर्चा है कि यह सिर्फ धार्मिक भावना नहीं बल्कि सत्ता के भीतर जारी रस्साकशी का संकेत है।
गोगावले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि हर किसी को सब कुछ नहीं मिल सकता। जो कुछ मिल गया है, उसी में संतोष होना चाहिए। महाजन ने कहा कि कुछ फैसले हमारे हाथ में नहीं होते इसलिए जो मिला है उसी में खुश रहो। महाजन का यह बयान न केवल एक तटस्थ राजनीतिक सलाह के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि गोगावले की बढ़ती अपेक्षाओं पर नियंत्रण की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
Created On :   21 Sept 2025 10:36 PM IST