अजब गजब: भारत से सीखकर लंदन में झालमुड़ी बेचने लगा गोरा, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का खाना और मसाले इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि किसी को भी एक बार लग जाएं तो उनके दिल में घर बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फॉरेनर लंदन की सड़कों पर बिल्कुल भारतीय अंदाज में झालमुड़ी बेच रहा होता है। शख्स ने कोलकाता आकर खुद ही ठेलेवाले से झालमुड़ी बनानी सीखी थी। शख्स ने अपनी दुकान का नाम झालमुड़ी एक्सप्रेस रखा है।
यह भी पढ़े -नए कपड़े मंगाकर पुराने कपड़े रिटर्न करने लगी लड़की, तो डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, लोग हो गए हैरान, यहां देखें वीडियो
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि विदेशी युवक बिल्कुल इंडियन अंदाज में झालमुड़ी बना रहा होता है। वो भी बिल्कुल कोलकाता वाले भैया के अंदाज में बैठकर झालमुड़ी बनाता है। वो लाई में मूंगफली, प्याज, टमाटर, धनिया, हरी मिर्च और मसालों को तेज हाथों से डालता है और बहुत ही शानदार तरह से मिलाता है। आखिर में वो नींबू निचोड़कर डालता है और लोगों को देता है। उसके इस खास अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है और ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। उस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और लाइक करके कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि, ये भारत का स्वाद है, किसी को भी पसंद आ जाता है। इसके अलावा एक अन्य शख्स ने कहा है कि इस स्वाद की तो पूरी दुनिया ही दिवानी है।
Created On :   9 Nov 2025 6:32 PM IST













