अजब गजब: टीचर करवा रही थी पोएम की प्रैक्टिस, तो बच्चा झूम रहा था नींद में, यहां देखें क्यूट वीडियो, आपका भी मन हो जाएगा खुश!

टीचर करवा रही थी पोएम की प्रैक्टिस, तो बच्चा झूम रहा था नींद में, यहां देखें क्यूट वीडियो, आपका भी मन हो जाएगा खुश!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा पोएम पढ़ते-पढ़ते नींद में झूमने लगता है। इस पर कई लोगों ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते हैं। कभी कोई वीडियो बहुत ही ज्यादा इमोशनल होता है तो किसी में बहुत ही ज्यादा हंसी आती है। साथ ही कुछ वीडियोज ऐसे नजर आते हैं जो हमारे दिल में घर कर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक क्लास में टीचर पोएम पढ़ा रही होती है और एक बच्चा नींद में झूम रहा होता है। इसको देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक क्लासरूम है जिसमें एक टीचर बच्चों को पोएम पढ़ा रही होती है। उस वीडियो में सभी बच्चे टीचर के साथ रिपीट कर रहे होते हैं। उनमें से एक बच्चा बैठा होता है और वो अपनी आंखों में नींद लिए हुए झूम रहा होता है। कुछ लोग उस बच्चे को देखकर खुश हो रहे होते हैं और कुछ सोच रहे थे कि वो बच्चा कितना ज्यादा थका हुआ है तब भी नींद से लड़ते हुए क्लास में बनी थी।

यह भी पढ़े -विदेशी शख्स ने भारतीयों की इमानदारी का लिया टेस्ट, फोन छोड़कर गया बाजार में फिर मिला ऐसी जगह, यहां देखें वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों के व्यूज आए हैं और कई लोगों ने लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी राय दी है। एक शख्स ने कहा है कि बचपन में नींद सबसे ज्यादा मीठी होती है और इसे पढ़ाई से ज्यादा आराम की जरूरत है। सआथ ही कुछ लोगों ने कहा है कि मत बर्बाद करो बचपन, इसका मतलब यही है कि बच्चों से बहुत ही ज्यादा उम्मीदे हैं और बहुत ही ज्यादा दबाव है।

Created On :   13 Nov 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story