अजब गजब: तीन साल बाद मालिक और कुत्ते का हुआ रियूनियन! इंटरनेट पर वायरल वीडियो देखकर लोग हो रहे इमोशनल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जानवर और इंसान के रिश्ते के उदाहरण कई बार देखने को मिलते हैं। कई बार ये देखने को मिलता है कि जानवर अपने मालिक से मिलकर इतना ज्यादा खुश हो जाते हैं कि दुनिया भुलाकर सिर्फ और सिर्फ अपने मालिक की बाहों में बैठते हैं। अगर जानवर खो जाए तो मालिक के साथ-साथ जानवर भी बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक से तीन साल बाद मिलता है और वो मिलते ही मालिक के पास चला जाता है और प्यार करने लगता है।
यह भी पढ़े -विदेशी शख्स ने भारतीयों की इमानदारी का लिया टेस्ट, फोन छोड़कर गया बाजार में फिर मिला ऐसी जगह, यहां देखें वीडियो
वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक शख्स वीडियो बनाते हुए रास्ते से जा रहा होता है। तभी उसको एक कुत्ता पेड़ के किनारे बैठा हुआ नजर आता है। वो कुत्ता करीब तीन साल पहले मालिक से बिछड़ जाता है। बता दें, ये वीडियो जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी से आई एक कहानी है, जिसने लोगों को इमोशनल कर दिया है। कुत्ते का नाम जॉर्ज होता है जो अचानक गायब हो जाता है। इसके बाद उसको लंबे समय तक ढूंढा जाता है लेकिन वो नहीं मिलता है। लेकिन फिर भी शख्स हार नहीं मानता है और पूरे शहर में ढूंढता है। इसके बाद वो कई लोगों से पूछता है लेकिन कुछ पता नहीं चलता है। फिर एक दिन उसको कुत्ता सड़क किनारे बैठा नजर आता है तो मिलते ही दोनों लोग खुश हो जाते हैं।
यह भी पढ़े -पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है। इस पर लाखों व्यूज आए हैं और लोगों ने लाइक भी किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट किया है। एक शख्स ने कहा है कि वीडियो देखकर आंसू नहीं रुक रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा है कि मेरे पास भी कुत्ता है और मुझे रोना आ गया है।
Created On :   23 Nov 2025 5:56 PM IST













