अजब गजब: दोस्तों के साथ चाय की चुस्की मार रहा था शख्स, तभी पत्नी ने आकर पति को कॉलर से उठाया, दोस्त भी रह गए हक्के-बक्के!

दोस्तों के साथ चाय की चुस्की मार रहा था शख्स, तभी पत्नी ने आकर पति को कॉलर से उठाया, दोस्त भी रह गए हक्के-बक्के!
चाय की दुकान पर शख्स चाय पी रहा था और तभी ही उसकी पत्नी आकर उसको कॉलर से उठाती है और घर ले जाती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र होता है। सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव भी इस रिश्ते में ही देखने को मिलते हैं। अगर पति अपनी पत्नी पर भारी पड़ जाता है तो कभी पत्नी भी अपनी ऐंठ दिखाती है। ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया में देखने को मिलते हैं जिसमें पति-पत्नी झगड़ा करते हुए या एक दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें एक पत्नी अपने पति को चाय की दुकान से अलग अंदाज से उठाकर ले आती है।

क्या नजर आ रहा है वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि, एक चाय की दुकान है जिसमें पति बैठा है और पत्नी बहुत ही तेजी से चाय की दुकान पर आती है। आते से ही वो अपने पति के शर्ट की कॉलर को पकड़ती है और उसको घसीटते हुए घर ले जाती है। पति के साथ उसके दोस्त भी बैठे होते हैं जो डर जाते हैं लेकिन कुछ कर नहीं पाते हैं। वे अचानक से खड़े होते हैं और साइड हट जाते हैं।


यह भी पढ़े -टीचर करवा रही थी पोएम की प्रैक्टिस, तो बच्चा झूम रहा था नींद में, यहां देखें क्यूट वीडियो, आपका भी मन हो जाएगा खुश!

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लाइक किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि इस शख्स की वाइफ बहुत ही ज्यादा खतरनाक लग रही है। साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा है कि दोस्तों को बचाना चाहिए था, बीवी के सामने सब डर गए।

Created On :   18 Nov 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story