अजब गजब: कुकर में सब्जी की जगह उबाली चाय, सारी सामग्री डालकर लगा दी सीटी, वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह की ट्रिक्स एंड टिप्स दिखती हैं। इस बार भी चाय बनाने की निंजा टेकनीक सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चाय जैसी साधारण रेसिपी को भी अलग ही तरह से बनाया जाता है। इसको देखकर सभी लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है। वीडियो में चाय बनाने की खास ट्रिक दिखाई गई है।
यह भी पढ़े -नए कपड़े मंगाकर पुराने कपड़े रिटर्न करने लगी लड़की, तो डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, लोग हो गए हैरान, यहां देखें वीडियो
क्या है वीडियो में?
वीडियो में चाय बनाने का एक बहुत ही खास और अलग तरह का तरीका नजर आ रहा है। इस वीडियो में चाय को पतीली में नहीं बल्कि प्रेशर कुकर में बनाया जाता है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कुकर में चाय बनाने की एक बहुत ही खास तरह की ट्रिक नजर आती है।
यह भी पढ़े -पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक लाखों लोगों के व्यूज आ चुके हैं साथ ही लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि भाई चाय में सीटी कितनी लगानी है ये तो बताया ही नहीं है। तो दूसरे शख्स ने कहा है कि अरे भाई चाय गली नहीं है, चार सीटी और लगाओ। तो दूसरे ने कहा है कि भाई चाय के साथ छेड़छाड़ मत करो, चाय को चाय की तरह ही रहने दो।
Created On :   16 Nov 2025 5:50 PM IST













