अजब गजब: जूता चुराने वाली रस्म के बाद मैरिज हॉल बना युद्ध का मैदान, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। शादियों का मौसम आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज आने लगते हैं। कुछ वीडियोज बहुत ही इमोशनल होते हैं, तो कुछ वीडियोज बहुत ही ज्यादा मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जूता चुराने वाली रस्म के वक्त कुछ लोगों में लड़ाई हो जाती है और दोनों एक दूसरे पर कूद जाते हैं।
यह भी पढ़े -दोस्तों के साथ चाय की चुस्की मार रहा था शख्स, तभी पत्नी ने आकर पति को कॉलर से उठाया, दोस्त भी रह गए हक्के-बक्के!
वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक मैरिज हॉल है, जहां पर शादी हुई है। शादी के वक्त ही तीन-चार लोगों में लड़ाई हो जाती है। लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग एक दूसरे पर कूदने लगते हैं। ऐसा पता चला है कि ये जंग किसी भी पर्सनल विवाद पर नहीं हुई है बल्कि दूल्हे के जूता चुराई के लिए हो रही है। सभी में लड़ाई हो रही है कि जूता कौन चुराएगा। जूता चुराते-चुराते लड़के लड़ाई करने लगते हैं।
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आए हैं और लाइक्स भी मिले हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है। एक शख्स ने कहा है कि मुझे लगा कि सचमुच की लड़ाई हो गई है। साथ ही एक शख्स ने कहा है जूता देखने के बाद सारी जिज्ञासाएं शांत हो गई हैं।
Created On :   2 Dec 2025 6:15 PM IST













