अजब गजब: 26 हजार की सैलरी के साथ जब इंप्लॉई ने खरीदा फोन, तो मालिक को लग गई मिर्ची! जानें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई सामान लेता है तो कोई जरूरी नहीं है कि ऑफिस में सभी को खुशी हो और सभी लोग आपके सामान को देखकर आपको अच्छी बातें ही कहें। कई बार लोग गुस्सा भी हो जाते हैं या तो उनको लगता है कि आप अय्याशी कर रहे हैं। ऐसा ही एक ऑफिस में इंप्लॉई के साथ हुआ है। एक कंपनी में इंप्लॉई काम करता है, जिसकी सैलरी सिर्फ 25 हजार है और वो 70 हजार का आईफोन खरीद लेता है। जिसको देखकर सभी लोग खुश होते हैं लेकिन उस आदमी का मालिक बिल्कुल भी खुश नहीं होता है। वो उसको ऐसी बात कह देता है कि इंप्लॉई भी मायूस हो जाता है।
यह भी पढ़े -पासपोर्ट से मैच नहीं हो रही थी शक्ल, तो एयरपोर्ट पर ही लड़की को करना पड़ा ऐसा काम, देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी, यहां देखें वीडियो
क्या कहा बॉस ने?
एक मालिक ने पोस्ट करके बताया है कि उसकी कंपनी में एक इंप्लॉई है उसकी सिर्फ और सिर्फ 25 हजार की सैलरी है और उसने अभी ही 70 हजार का फोन लिया है। पोस्ट में बॉस ने बताया है कि मेरे एक ऑपरेशन मैनेजर ने 26 हजार की सैलरी से 70 हजार का फोन लिया है और उसके फाइनेंसिंग प्लांस कुछ खास नहीं है। उसने 1 महीने की अडवांस सैलरी ली है और 14 कैश पेमेंट किया है। इसके बाद 3 हजार की ईएमआई के साथ 30 हजार का फोन फाइनेंस करवाया है। उसके तीन बच्चे भी हैं और एक डिपेंडेंट पत्नी है। मेरा तो दिमाग ही घूम गया।
लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने कहा है कि उसने या तो अपनी आंखों को संभालने के लिए खरीदा होगा या तो डेटा सिक्योरिटी से बचाने के लिए खरीदा होगा। और क्या पता वो वीडियो बनाता हो। तो कुछ लोगों ने उसके पैसे बढ़ाने के लिए भी कहा है तो बॉस ने रिप्लाई में सॉरी बोला है। तो कुछ लोगों ने सजेशन भी दिया है कि उसको बोलो आपकी कंपनी के लिए कंटेंट बनाना शुरू कर दे।
Created On :   27 Nov 2025 6:32 PM IST













