अजब गजब: बाबा वेंगा की ऐसी भविष्यवाणी जो मार्च 2026 से पहले आ सकती हैं नजर, दिसंबर तो हो जाएगा ये काम!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुल्गारिया के रहने वाले प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपनी मृत्यु से पहले ही कई सदियों तक की घटनाओं के बारे में बताया था। साल 1911 में जन्मे बाबा वेंगा साल 1996 तक जीवित रहे थे लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी जीवित हैं। बाबा वेंगा की 85 प्रतिशत तक की भविष्यवाणियां सच हुई हैं। उनमें 19/11 हमला, प्रिंसेस डायना की मौत और कोविड-19 महामारी जैसी कई घटनाएं शामिल थीं। इसके बाद अब 2026 का साल नजदीक आते ही उनकी एक और खास भविष्यवाणी वायरल हो रही है, जिसमें मार्च से तबाही की शुरुआत और दिसंबर तक विनाश के बारे में कहा गया है। ऐसे में चलिए बाबा वेंगा की कुछ खतरनाक भविष्यवाणियों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -जूता चुराने वाली रस्म के बाद मैरिज हॉल बना युद्ध का मैदान, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
मार्च से युद्ध की शुरुआत
बाबा वेंगा की 2026 भविष्यवाणी का केंद्र बिंदु 'पूर्व बनाम पश्चिम' का संघर्ष है। उनके मुताबिक, मार्च 2026 से एक बड़ा वैश्विक युद्ध शुरू हो सकता है, जो रूस और चीन जैसे पूर्वी देशों से निकलकर अमेरिका और यूरोप जैसे पश्चिमी देशों को तबाह कर देगा। यह तीसरा विश्व युद्ध (WW3) होगा, जो सीमित सीमा विवाद से आगे बढ़कर पूरे महाद्वीपों को प्रभावित करेगा। स्काई हिस्ट्री चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंगा ने कहा था, 'पूर्व पश्चिम को नष्ट कर देगा।' वहीं, यूक्रेन-रूस युद्ध और मध्य पूर्व तनाव को देखते हुए, कई विशेषज्ञ इसे सच होता मान रहे हैं। लेकिन वेंगा ने स्पष्ट तारीख और स्थान नहीं बताया था।
जल्द आएगा प्रलय
गर्मियों के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप और तेज बढ़ सकता है। वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अप्रैल-जून तक भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम मौसम से पृथ्वी की 7-8% जमीन तबाह हो जाएगी। इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स जैसी मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 'कैश क्रश' (आर्थिक मंदी) से जोड़ा गया है, जहां प्राकृतिक आपदाएं वैश्विक अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर देंगी। हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया-कनाडा की जंगल की आगें और म्यांमार भूकंप को इसका प्रमाण माना जा रहा है।
यह भी पढ़े -शख्स ने पुलिस से ही कर ली वसूली! फिर हुआ कुछ ऐसा की यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली, वीडियो हो रहा वायरल
एआई का बढ़ेगा आतंक
तकनीकी मोर्चे पर, वेंगा ने चेतावनी दी है कि 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों पर हावी हो जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में AI 'बाबा वेंगा' सिमुलेशन से कहा गया कि 'अदृश्य दिमाग' (AI) मानव निर्णयों को कंट्रोल कर लेगा, जिससे रोबोट गुलामी का दौर शुरू हो जाएगा। यह भविष्यवाणी वर्तमान AI प्रगति जैसे चैटजीपीटी और ऑटोमेशन से मेल खाती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 तक लैब-ग्रोन ऑर्गन्स और न्यूरोटेक्नोलॉजी में मील का पत्थर साबित होगा, लेकिन AI का कब्जा नैतिक दुविधा पैदा करेगा।
एलियंस से संपर्क
इसके बाद, सबसे डरावनी भविष्यवाणी एलियंस का संपर्क बताई जा रही है। नवंबर-दिसंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यानि पृथ्वी के वायुमंडल में एंटर करेगा, जो पहला प्रत्यक्ष एलियन संपर्क होगा। यह भविष्यवाणी हाल ही में खोजे गए इंटरस्टेलर धूमकेतु 3I/ATLAS से जुड़ी हुई है।
Created On :   10 Dec 2025 6:25 PM IST













