प्रेसिडेंट की हाॅट फोटोज, क्या आप भी जानना चाहते हैं इनकी सच्चाई ?
डिजिटल डेस्क, ज़ाग्रेब। इनकी तस्वीरों पर आपकी नजरें टिक जाएंगी। ये फोटोज क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर किटारोविक के बताए जा रहे हैं। कोलिंडा काफी खूबसूरत हैं और इन फोटोज में ये बिकिनी में बेहद हाॅट नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से इन दिनों सुर्खियां में हैं। 47 वर्षीय कोलिंडा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। उनकी बेटी कैटरीना 14 वर्षीय की और बेटा ल्यूका 12 साल के हैं।
हाल ही में कोलिंडा के बिकिनी में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय रहे। इनमें ये एक बीच पर नजर आ रही हैं, लेकिन तस्वीरों की सच्चाई सामने आने के बाद आप एक बार फिर चौंक सकते हैं।
वायरल हो रहीं यह बोल्ड फोटोज कोलिंडा की नहीं बल्कि 36 वर्षीय अमरीकी सुपरमॉडल कोको ऑस्टिन की बताई जा रही हैं। फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इन्हें विश्व की सबसे सेक्सी महिला राष्ट्रपति कहा जाने लगा है।
इसी बीच कोलिंडा की कई साल पुरानी बीच वाली तस्वीरे भी निकाली गईं बाहर आई है। यह फोटोज तब की हैं, जब कोलिंडा ने राष्ट्रपति पद की शपथ भी नहीं ली थी। हालांकि वायरल सच्चाई जानने के बाद भी लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं।
Created On :   24 Aug 2017 10:42 AM IST