आगामी पिकअप: 2024 Isuzu V-Cross फेसलिफ्ट का आधिकारिक लॉन्च से पहले टीजर जारी, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

  • 2024 V-Cross फेसलिफ्ट से जुड़ा टीजर जारी किया
  • इसके फ्रंट में लाइटिंग सेटअप बरकरार रखा गया है
  • इसमें समान 1.9-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-23 08:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कमर्शियल व्हीकल और पिकअप ट्रक बनाने वाली जापानी कंपनी इसुजु (Isuzu) भारत में जल्द ही अपने पिकअप ट्रक वी- क्रॉस (V- Cross) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले टीजर जारी करके इसकी जानकारी दी है। जिसके अनुसार, कंपनी इसमें कई सारे बदलाव करने वाली है। इसमें कुछ अपडेट अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किए गए 2024 मॉडल से लिए गए हैं। हालांकि, इसकी परफोर्मेंस में कोई बदलाव नहीं होगा, 2024 इसुजु वी-क्रॉस फेसलिफ्ट मौजूदा इंजन विकल्प के साथ जारी रहेगी। आइए जानते हैं विस्तृत जानकारी...

टीजर में क्या है खास?

इसुजु मोटर्स इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पर V- Cross पिकअप ट्रक के 2024 वर्जन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है। जिसमें इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट में लाइटिंग सेटअप बरकरार रखा गया है। हालांकि, फ्रंट और रियर बम्पर में कुछ मामूली टच-अप हो सकते हैं। वहीं फ्रंट ग्रिल से कुछ क्रोम हटाया जा सकता है और अधिक ब्लैक-आउट प्रोफाइल यहां देखने को मिल सकती है। जबकि, कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड में नई बॉडी क्लैडिंग के साथ साइड प्रोफाइल को भी बदला जा सकता है।

इसमें दिए गए अलॉय व्हील्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आता है। हालांकि, ऐसा लगता होता है कि एक नया डुअल-टोन फिनिश पेश किया गया है। बात करें रियर प्रोफाइल की तो, वी-क्रॉस फेसलिफ्ट के पीछे टेल लैंप के लिए कुछ नई डिटेलिंग मिल सकती है। हालांकि, टेल लैंप का आकार नहीं बदला है।

इंटीरियर

इसके अलावा इस पिकअप ट्रक के इंटीरियर में भी बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें ड्यूल टोन थीम को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें नए डिटेलिंग लैंप और कुछ नए रंगों को जोड़ा जा सकता है। इस पिकअप ट्रक में इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमआईडी के साथ 3डी इलेक्ट्रो-ल्यूमिनसेंट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडल स्टॉप सिस्टम, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा गया है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

रिपोर्ट्स की मानें तो, 2024 इसुजु वी-क्रॉस फेसलिफ्ट मॉडल में समान 1.9-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 163 एचपी का पावर और 360 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका बेस वेरिएंट 2WD मॉडल है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 4WD वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन विकल्प हैं।

Tags:    

Similar News