ऑटो: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-28 10:10 GMT
ऑटो: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • Ather 450X की शुरुआती कीमत 85
  • 000 रुपए है
  • Ather 450X स्कूटर में 2.9 kWh की बैटरी दी गई है
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मददगार बने इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक उपयोग के लिए वाहन कंपनियों के साथ सरकार भी कई योजनाओं का लाभ दे रही है। ऐसे में घरेलू और विदेशी कंपनियां अपने वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल बैंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy (एथेर एनर्जी) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। 

कंपनी ने इस स्कूटर को Ather 450X (एथेर 450 एक्स) नाम दिया है। 450X Plus की कीमत 1.49 लाख (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) है और 450X Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये (दिल्ली में 1.45 लाख रुपये) है। हालांकि सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 85,000 रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है। आइए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में... 

Benling ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aura

मासिक सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इनमें Ather 450X Plus और Ather 450X Pro शामिल हैं। दोनों ही स्कूटर को मासिक सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकता है। Ather 450X Plus को 1699 रुपए प्रति माह के सब्सक्रिप्शन प्राइज पर खरीदा जा सकता है। वहीं Ather 450X Pro को 1999 रुपए प्रति माह के सब्सक्रिप्शन प्राइज पर 
खरीदा जा सकता है। 

फीचर्स
Ather 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें नया सिस्टम डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेगा। जिसके माध्यम से कॉल रिसीव करने और कैंसल करने, म्यूजिक प्ले करना और चेंज करने का विकल्प मिलेगा। इसमें नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

TVS ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iCube Electric

पावर  
Ather 450X में 2.9 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Ather 450X ईको मोड में 85 किमी और राइड मोड में 75 km की दूरी तय करने में सक्षम है। 

इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 8 Bhp की पावर और 6 Nm to 26 Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 85 km प्रति घंटा है। यह स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। 

Tags:    

Similar News