CES 2020: Mercedes-benz AVTR, बिना स्टेयरिंग व्हील के चलेगी यह कार

CES 2020: Mercedes-benz AVTR, बिना स्टेयरिंग व्हील के चलेगी यह कार

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-11 05:45 GMT
CES 2020: Mercedes-benz AVTR, बिना स्टेयरिंग व्हील के चलेगी यह कार
हाईलाइट
  • कंट्रोलर के जरिये कार से बात कर सकते हैं पैसेंजर
  • फिल्म Avatar (अवतार) मूवी से इंस्पायर्ड है ये कार
  • यह कार ग्राफिने-बेस्ड ऑर्गेनिक बैटरी सेल्स से चलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो" (CES 2020) में दिग्गज कंपनियों ने अपनी नई तकनीक को पेश किया है। इसमें डिवाइस तो देखने को मिली ही हैं, ऑटो कंपनियों ने भी नए इनोवेशन पेश किए। इनमें जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-benz (मर्सेडीज-बेंज) ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है।

कंपनी की यह कार अंग्रेजी साइंस फिक्शन फिल्म Avatar (अवतार) मूवी से इंस्पायर्ड है। इतना ही नहीं कार की डिजाइन को बनाने में फिल्म Avatar के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मदद ली गई। इसीलिए इसका नाम भी Mercedes-Benz AVTR रखा गया है।  

Tags:    

Similar News