Hyundai: हैचबैक Santro के दो नए CNG वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Hyundai: हैचबैक Santro के दो नए CNG वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-08 06:03 GMT
Hyundai: हैचबैक Santro के दो नए CNG वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • दोनों में एक समान इंजन हैं
  • दोनों वेरिएंट एक दम नए हैं
  • शुरुआती कीमत 5.87 लाख है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक Santro (सैंट्रो) के दो नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए ट्रिम्स का नाम Magna Executive CNG और Sportz Executive CNG रखा गया है। इन नए ट्रिम्स के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने मौजूदा सीएनजी वेरिएंट Magna CNG और Sportz CNG को बंद कर दिया है। 

ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने इनकी कीमत क्रमश: 5.87 लाख और 5.99 लाख रुपए रखी है। दोनों ही वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Maruti Suzuki Jimny कब होगी लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

फीचर्स
नए वेरिएंट आउटगोइंग मैग्ना सीएनजी वेरिएंट पर आधारित हैं, जिसमें कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है। स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव सीएनजी ट्रिम जहां एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 6.95-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन फीचर्स दिया यगा है। वहीं मैग्ना एक्जीक्यूटिव में दो स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ एक स्टैंडर्ड 2-DIN स्टीरियो सिस्टम दिया गया है।

इंजन और पावर 
दोनों ही वेरिएंट में 1.1-लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 59.18 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 85.32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Tags:    

Similar News