Kia की प्रीमियम MPV Carnival जल्द होगी लॉन्च, वीडिया टीजर जारी

Kia की प्रीमियम MPV Carnival जल्द होगी लॉन्च, वीडिया टीजर जारी

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-24 09:08 GMT
Kia की प्रीमियम MPV Carnival जल्द होगी लॉन्च, वीडिया टीजर जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Kia Motors भारत में अपनी नई प्रीमियम MPV लाॅन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने अपकमिंग Kia Carnival का विडियो टीजर रिलीज किया है। जिसमें इस MPV और इसके प्रीमियम केबिन की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह कार पहले से ही उपलब्ध है। कितनी खास होगी ये कार आइए जानते हैं...

Kia Carnival को भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी मैन्युफैक्चरिंग Kia के आनंतपुर प्लांट में होगी। बता दें कि यह एक 7 सीटर प्रीमियम MPV है। कंपनी ने अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी इस कार टीजर रिलीज किया है।

Full View

Inova Crysta से सीधा मुकाबला
भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Toyota Inova Crysta से होगा। Kia Carnival इनोवा क्रिस्टा से 380mm लंबी और 155mm चौड़ी है। इसकी लंबाई 5,115mm, चौड़ाई 1,985mm और ऊंचाई 1,740mm है। इसका वीलबेस भी 3 मीटर से ज्यादा 3,060mm है। Kia अपनी इस MPV में 17 या 18 इंच के बड़े टायर भी दे सकती है। 

डिजाइन/ लुक/ फीचर्स
Carnival में सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल के साथ बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। बंपर में बड़े एयरडैम के साथ सी-शेप्ड एक्सटेंशन्स दिए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो Kia Carnival में कंपनी की कनेक्टिविटी टेक्नोलाॅजी UVO कनेक्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 3ण्जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत पर्याप्त सेफ्टी फीचर्स दे सकती है।

इंजन और पावर
भारतीय बाजार में Carnival में BS6 कम्प्लायंट 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News