Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की 2018 C-Cabriolet, कीमत 65.25 लाख 

Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की 2018 C-Cabriolet, कीमत 65.25 लाख 

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-29 04:14 GMT
Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की 2018 C-Cabriolet, कीमत 65.25 लाख 
हाईलाइट
  • 6.2 सैकेंड में 100 km/h की रफ्तार
  • इस कार में BS- 6 पेट्रोल इंजन दिया है
  • नई C-Cabriolet लेटेस्ट फीचर्स से लैस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में 2018 C-Class Cabriolet को लॉन्च कर दिया है। इस कार में BS- 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें अंदरूनी और बाहरी तौर पर काफी सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें नए डिलाइन के एलॉय व्हील दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें मल्टीबीम हेडलैम्प और नई पीढ़ी स्टेयरिंग सहित अन्य कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।  इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपए रखी गई है।

बता दें ​कि Mercedes-Benz C-Class का पहला मॉडल 2014 में लॉन्च किया गया था, जबकि C-Cabriolet को 2016 में लॉन्च किया गया था। वहीं एक माह पहले ही कंपनी ने भारत में 2018 सी-क्लास फैसिलिफ्ट को लॉन्च किया था। 

लॉन्च के दौरान मर्सिडीज बेंज इंडिया के बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष माइकल जॉप ने कहा, ""सी-क्लास कैब्रियोलेट को पेश करना इस बात का एक और सबूत है कि मर्सिडीज भारतीय बाजार को अपनी रणनीति में काफी ऊंची जगह रखती है।""

इंजन
इंजन की बात करें तो 2018 C-Class Cabriolet  में 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन कार में 5,800 से 6,100 rpm तक की स्पीड देती है। कंपनी का दावा है कि य​ह कार महज 6.2 सैकेंड में 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है।
 

.

Similar News