Royal Enfield की इन दो नई बाइक्स की भारत में बुकिंग शुरू, जानें खासियत

Royal Enfield की इन दो नई बाइक्स की भारत में बुकिंग शुरू, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-25 09:43 GMT
Royal Enfield की इन दो नई बाइक्स की भारत में बुकिंग शुरू, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते माह सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुईं Royal Enfield की चर्चित बाइक Continental GT 650 व Interceptor 650 की भारत में बुकिंग शुरु कर ​दी गई है। 5 हजार रुपए का अमाउंट देने के साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को बुक किया जा सकता है।हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट के अनुसार दोनोंं बाइक्स को 13 नवंबर से 15 नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स की डिलीवरी दिसंबर में शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दोनों की टॉप स्पीड 163kmph है, ये बाइक 25.5 km/l तक का माइलेज देंगी।

कीमत
बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से शुरु होकर 4.90 लाख रुपए तक सकती है। दरअसल दोनों ही बाइकों की कीमतें कलर स्कीम के अनुसार तय की गई हैं। इनमें तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम शामिल हैं।

बता दें कि US मार्केट में स्टैंडर्ड वेरिएंट Interceptor 650 की कीमत USD 5,799 (Rs 4.21 lakhs) और Continental GT 650 की कीमत USD 5,999 (Rs 4.36 lakhs) है। वहीं कस्टम वेरिएंट में दोनों बाइक्स की कीमतें क्रमश: USD 5,999 (Rs 4.36 lakhs) और USD 6,249 (Rs 4.53 lakhs) रखी गई है। इसके अलावा क्रोम वेरिएंट में Interceptor 650 की कीमत USD 6,499 (Rs 4.72 lakhs) और Continental GT की कीमत USD 6,749 (Rs 4.90 lakhs) रखी गई है।

Similar News