टेस्ला ने चीन और यूरोप में साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद किए

इलेक्ट्रिक कार टेस्ला ने चीन और यूरोप में साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद किए

IANS News
Update: 2022-05-15 13:31 GMT
टेस्ला ने चीन और यूरोप में साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद किए
हाईलाइट
  • टेस्ला ने चीन और यूरोप में साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद किए

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने चीन और यूरोप में अपनी वेबसाइट पर साइबरट्रक के ऑर्डर लेने बंद कर दिये हैं। टेस्ला नॉर्थ ने बताया कि टेस्ला की वेबसाइट पर विजिटर्स साइन इन करके सिर्फ साबइरट्रक के अपडेट के बारे में जान पायेंगे लेकिन अब वे ऑर्डर नहीं कर पायेंगे।

अभी कनाडा, अमेरिका तथा मेक्सिको में साइबरट्रक का ऑर्डर दिया जा सकता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी कंपनी अधिक मांग और डिलीवरी टाइम में देरी के कारण कुछ वाहनों के ऑर्डर लेना बंद कर सकती है।

मस्क ने तब कहा था कि टेस्ला के सामने चुनौती उत्पादन की नहीं बल्कि मांग पूरी करने की है। टेस्ला का कहना है कि साइबर ट्रक का ढांचा पारंपरिक ट्रकों के मुकाबले बहुत ही सरल है। इसमें पारंपरिक ट्रकों की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत तक कम कलपुर्जे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News