Suzuki burgman street 125 जल्द होगी लॉन्च, TVC शूट के दौरान हुई स्पॉट

Suzuki burgman street 125 जल्द होगी लॉन्च, TVC शूट के दौरान हुई स्पॉट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-14 03:37 GMT
Suzuki burgman street 125 जल्द होगी लॉन्च, TVC शूट के दौरान हुई स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। SUZUKI INDIA जल्द ही इंडिया में अपनी लेटेस्ट स्कूटर Burgman street 125 लॉन्च करने वाली है। यह सुजुकी की पहली 125सीसी स्कूटर है जिसे मैक्सी-स्कूटर डिजाइन पर बनाया गया है। लॉन्च से पहले ये स्कूटर TV कमर्शियल शूट के दौरान स्पॉट हुई है। बर्गमैन स्ट्रीट 125 कंपनी की ऐक्सेस 125 पर आधारित स्कूटर है जिसकी अंडरपिनिंग भी ऐक्सेस से ही ली गई है, लेकिन कंपनी ने बर्गमैन को बिल्कुल नई डिजाइन पर बनाया गया है। सुजुकी ने इस मैक्सी स्टाइल स्कूटर को कंपनी के बर्गमैन लाइनअप का स्टाइल लेकर बनाया है, यह सीरीज वर्ल्ड वाइड लेवल पर बेची जा रही है। इस इंजन सीरीज में सुजुकी ने 125-650 सीसी तक इंजन की स्कूटर्स बाजार में लॉन्च की हैं। भारत में सुजुकी इस स्कूटर के सिर्फ 125CC वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, स्कूटर में ऐक्सेस 125 का इंजन लगाया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : Suzuki Access 125 का स्पेशल एडिशन CBS के साथ हुआ लॉन्च

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बर्गमैन के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं स्कूटर के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया है। इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट विंडशील्ड, सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज और हल्का चेसिस दिया है। सुजुकी बर्गमैन के अगले हिस्से में भी स्टोरेज बॉक्स दिया है जो 7-लीटर क्षमता वाला है। इनमें से एक स्टोरेज चाबी से खुलता है और दूसरा पुश-बटन से इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल और बाकी इलेकट्रॉनिक आइटम चार्ज करने के लिए सीट के नीचे वाले सटेरेज बॉक्स में 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट दिया गया है। इसका मुकाबला होंडा ग्राजिया, TVS एनटॉर्क, अप्रिलिया SR125 के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हीरो माइस्ट्रो ऐज और डुएट 125cc स्कूटर्स से होने वाला है।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली Classic 350 Redditch

 

 

ये भी पढ़ें : इंडिया में लॉन्च हुई Ducati Monster 797 Plus, जानें कीमत और खासियत

सुजुकी बर्गमैन मैक्सी-स्कूटर के 125cc सैगमेंट की इस स्कूटर में 10.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कर्ब भार 162 किग्रा है। कंपनी ने बर्गमैन 125 में सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड 125cc इंजन दिया है। यह इंजन 8000 rpm पर 10.7 bhp पावर और 6000 rpm पर 10 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। सुजुकी का दावा है कि स्कूटर का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 40 किमी/लीटर का माइलेज देता है। माना जा रहा है कि कंपनी मैक्सी-स्कूटर को इंडिया में 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 70,000 रुपये के आसपास होगी।

Similar News