फुल साइज एसयूवी: Toyota Fortuner Leader Edition भारत में हुआ लॉन्च, 50000 रुपए देकर कर सकते हैं बुक

  • डुअल-ओन एक्सटीरियर पेंट स्कीम दी गई है
  • इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
  • इंटीरियर में भी ड्यूल टोन सीट दी गई हैं

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-22 11:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर (Fortuner) का भारत में नया लीडर एडिशन (Leader Edition) लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन में कई सारे बदलाव किए गए हैं, जो कि एक्सटीरियर और इंटीरियर में देखे जा सकते हैं। बता दें कि, बीते हफ्ते में कंपनी ने फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया था, जिसे नए कलर में देखा गया था। फिलहाल, जानते हैं भारतीय बाजार में उतारी गई Fortuner Leader Edition के बारे में...

Fortuner Leader Edition की कीमत

कंपनी ने Fortuner Leader की कीमत की घोषणा नहीं की है, कंपनी का कहना है कि, कीमतों का ऐलान डीलर लेवल पर किया जाएगा। फिलहाल, इस एसयूवी को डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपए रखा गया है।

किए गए हैं ये खास बदलाव

फॉर्च्यूनर भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की लीडर कही जाती है। वहीं अब कंपनी ने भी इसका लीडर एडिशन पेश कर दिया है। जिसमें डुअल-ओन एक्सटीरियर पेंट स्कीम दी गई है। कलर ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाईट, ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम पर्ल और ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मैटेलिक का विकल्प मिलता है। इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इस एडिशन में कंपनी ने नए फ्रंट और रियर स्‍पॉयलर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी ड्यूल टोन सीट को भी दिया गया है। इसमें ऑटो फोल्‍डिंग मिरर, टीपीएमएस के अलावा वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए हैं।

इंजन और पावर

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर के लीडर एडिशन में 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है। बात करें पावर की तो, इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 204 पीएस का पावर और 420 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 204 पीएस और 500 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Similar News