एसयूवी: Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport हुई लॉन्‍च, जानिए कीमत और खूबियां

  • Taigun GT Line की कीमत 14.08 लाख रुपए है
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.63 लाख रुपए है
  • GT Plus Sport की कीमत 18.53 लाख रुपए है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-22 10:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी टाइगुन (Taigun) लाइनअप में दो नए मॉडल को लॉन्च किया है। इनमें टाइगुन जीटी लाइन (Taigun GT Line) और जीटी प्लस स्पोर्ट (GT Plus Sport) शामिल हैं। रेगुलर वर्जन के मुकाबले इन दोनों ही मॉडल में कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं। साथ ही इनमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अधिक इंजन पावर मिलेगा। कितनी है इनकी कीमत और क्या हैं खूबियां, आइए जानते हैं...

कीमत

Volkswagen Taigun GT Line के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.63 लाख रुपए है। जबकि, Taigun GT Plus Sport की शुरूआती एक्‍स-शोरूम कीमत 18.53 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके डीएसजी टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19.74 लाख रुपए रखी गई है।

Taigun GT Plus Sport में कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स

ये दोनों ही वेरिएंट नई 'स्पोर्ट' लाइनअप के तहत पेश किए गए हैं। जीटी प्लस में कार्बन स्टील ग्रे रूफ और फ्रंट ग्रिल, फेंडर और टेलगेट पर स्पेशल रेड 'जीटी' ब्रांडिंग है। इसमें स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग देखने को मिलती है। इसमें डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसमें ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट ब्लैक-आउट फिनिश के साथ दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

दूसरी ओर जीटी लाइन वेरिएंट में स्‍पोर्टी ब्‍लैक थीम को दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं। साथ ही यहां डार्क एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

इंजन और पावर

Taigun GT Line में 1.0-लीटर TSI इंजन दिया गया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है। दूसरी ओर Taigun GT Plus Sport में 1.5 लीटर टीएसआई ईवो इंजन दिया गया है। यह इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है।

Tags:    

Similar News