Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट, कहा -मैं एक मां हूं और बच्चों की प्राइवेसी का अनुरोध करती हूं

Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट, कहा -मैं एक मां हूं और बच्चों की प्राइवेसी का अनुरोध करती हूं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-02 10:12 GMT
Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट, कहा -मैं एक मां हूं और बच्चों की प्राइवेसी का अनुरोध करती हूं

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई की रात पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शिल्पा और उनके परिवार को लेकर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस ने कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन, अब शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के लिए प्राइवेसी का अनुरोध किया है।

क्या लिखा शिल्पा शेट्टी ने
शिल्पा ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हां, पिछले कुछ दिन.. मेरे लिए सभी तरीके से चुनौतीपूर्ण रहे है। बहुत से आरोप लगे और अफवाहें भी फैलाई गई। सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि कुछ चाहने वालों ने भी मेरे ऊपर कई अनचाहे आरोप लगाए। मुझे ट्रोल भी किया गया। कई तरह के सवाल किए गए। सिर्फ मुझसे ही नहीं,मेरे परिवार के साथ भी ये किया गया।

शिल्पा आगे लिखती है, मैंने इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा और आगे भी नहीं कहूंगी। क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है। क्योंकि केस अभी न्यायालय के विचाराधीन है। आप लोग मेरी तरफ से गलत कोट लिखना बंद करें। मैं एक मां होने के नाते अपने बच्चों की प्राइवेसी के लिए अनुरोध करती हूं। हमारे बारे में कोई भी खबर बिना वेरिफाई किए ना छापें। मैं भारत की गौरवान्वित नागरिक हैं और सारे कानूनों का पालन करती हूं। मैं 29 सालों से मेहनत से काम कर रही हैं। मुझे और मेरे परिवार को निजता का अधिकार है। मीडिया ट्रायल ना करें। कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते!""


 

Tags:    

Similar News