Corona Virus: कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, यहां देखें वीडियो

Corona Virus: कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, यहां देखें वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-13 06:23 GMT
Corona Virus: कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में 4,967 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में भी वायरस के चलते एक शख्स अपनी जान गंवा चुका है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस के ऊपर एक कविता लिखी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी कविता शेयर की है।

बच्चन ने वीडियो शेयर कर कहा है कि बहुतेरे इलाज बतावें, जन जनमानस सब, केकर सुनै, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब। केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु ऑवला रस, केयु कहस म बैठो, हिलो न ठस से मस। उन्होंने आगे लिखा है, "ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona। बिन साबुन से हाथ धोई के, केहू के भैया छुओ न, हम कहा चलो हमौ कर देत हैं, जैसन बोलैं सब। आवय देयो, Carona-फिरोना, ठेंगुआ दिखाऊब तब।"

सिनेमाघर हुए बंद
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं वायरस के चलते अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी आगे बढ़ गई है। पहले यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। हालांकि नई रिलीज डेट की तारीख अभी समाने नहीं आई है। 

Film Release Postponed: बॉलीवुड में भी कोरोनावायरस की दहशत

गोवा में संगीत महोत्सव स्थगित
गोवा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव केतेवल सेक्रेड म्यूजित फेस्टिवल कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। यह महोत्सव जॉर्जिया की पूर्व रानी सेंट केतेवन को समर्पित है। यह पूर्व और पश्चिम के विभिन्न दौर की अनोखी संगीत परंपरा के लिए मशहूर है। 

 

Tags:    

Similar News