Kangana Vs Shivsena: कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार पर हमला, कहा- गुंडों ने बार-रेस्टोरेंट्स खोले पर मंदिर नहीं

Kangana Vs Shivsena: कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार पर हमला, कहा- गुंडों ने बार-रेस्टोरेंट्स खोले पर मंदिर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 12:34 GMT
Kangana Vs Shivsena: कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार पर हमला, कहा- गुंडों ने बार-रेस्टोरेंट्स खोले पर मंदिर नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सरकार पर हमला बोला है। कंगना ने महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से बंद पड़े धर्मस्‍थलों को खुलवाने के लिए राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी की चिट्ठी को रिट्वीट करते हुए कहा, ये जानकर अच्छा लगा कि गुंडा सरकार से माननीय गवर्नर साहब सवाल पूछ रहे हैं। गुंडों ने बार और रेस्टोरेंट्स को तो खोल कर रखा है लेकिन रणनीति के हिसाब से मंदिरों को बंद कर रखा है। सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है।

 

 

राज्यपाल की उद्धव ठाकरे को चिट्ठी
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से बंद पड़े धर्मस्‍थलों को खुलवाने के लिए राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने उद्धव सरकार  को चिट्ठी लिखी है। राज्यपाल ने कहा, "आपने 1 जून को अपने टीवी संदेश में कहा था कि राज्‍य में जून के पहले सप्‍ताह से "पुनश्‍च हरिओम मिशन" शुरू हो जाएगा। आपने यह भी कहा था कि उस दिन से "लॉकडाउन" शब्‍द डस्‍टबिन में चला जाएगा। आपके शब्‍दों से लंबे लॉकडाउन से परेशान जनता के मन में आशा जगी।" राज्यपाल ने कहा, "दुर्भाग्‍य है कि उस मशहूर ऐलान के चार महीने बाद भी आपने एक बार फिर पूजा स्‍थलों पर लगा बैन बढ़ा दिया है। यह विडंबना है कि एक तरफ सरकार ने बार, रेस्टोरेंट ओर समुद्री बीच खोल दिए हैं वहीं दूसरी तरफ देवी-देवता लॉकडाउन में रहने को अभिशप्‍त हैं।

Tags:    

Similar News