Birthday: 54 साल की हुई माधुरी दीक्षित, जानिए, करियर की शुरुआत से लेकर अब तक का सफर

Birthday: 54 साल की हुई माधुरी दीक्षित, जानिए, करियर की शुरुआत से लेकर अब तक का सफर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 04:45 GMT
Birthday: 54 साल की हुई माधुरी दीक्षित, जानिए, करियर की शुरुआत से लेकर अब तक का सफर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की डांसिंग डिवा और मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही है। 90 की दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली माधुरी आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी वो पहले थी। बता दें कि, लाखों दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल ने अमेरिका के एक डॉ. से शादी की और विदेश शिफ्ट हो गई, लेकिन  शादी के लंबे ब्रेक के बाद वो भारत वापस आई और साल 2006 में फिल्म "आजा नचले" से दोबारा कमबैक किया। हम आपको बतातें हैं, माधुरी का फिल्मी सफर

  • माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ। 
  • माधुरी के पिता का नाम शंकर दीक्षित और मां का स्नेह लता दीक्षित है।
  • माधुरी ने अपनी पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल और मुंबई यूनिवर्सिटी से की। 
  • माधुरी ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "अबोध" से बॉलीवुड डेब्यू किया। 
  • माधुरी ने 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो "पेइंग गेस्ट" से की थी
  • माधुरी को हिंदी सिनेमा में पहचना मिली फिल्म "तेजाब" से। 
  • माधुरी ने राम-लखन, हम आपके हैं कौन और देवदास जैसी शानदार फिल्में दी। 
  • माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में रहने वाले श्रीराम नेने से शादी की। 
  • पेशे से डॉक्टर (कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) श्रीराम माधव नेने और माधुरी ने जब 1999 में शादी की घोषणा की तो हर कोई हैरान था। दरअसल ये एक तरह से अरेंज मैरिज थी और माधुरी-श्रीराम की मुलाकात एक्ट्रेस के भाई ने करवाई थी।
  • आज माधुरी और नेने के दो बच्चे हैं,रियान और एरिन नेने।  
  • माधुरी ने शादी के लंबे ब्रेक के बाद 2006 में फिल्म "आजा नचले" से कमबैक किया।
  • माधुरी "झलक दिखला जा" सीजन 4, 5, 6,7 में बतौर जज नजर आ चुकी हैं।

 

Tags:    

Similar News