इन्टॉलरेंस पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- उद्धव सरकार कर रही मेरा उत्पीड़न

इन्टॉलरेंस पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- उद्धव सरकार कर रही मेरा उत्पीड़न

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-16 12:35 GMT
इन्टॉलरेंस पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- उद्धव सरकार कर रही मेरा उत्पीड़न

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का पासपोर्ट रिन्यू कराने का मामला गर्माता ही जा रहा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके आवेदन की सुनवाई को 25 जून तक बढ़ा दिया है। इस बीच कंगना ने आमिर खान के इनटॉलरेंस वाले बयान को आड़े हाथ लेते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पोस्ट में आमिर की तुलना अपने से करते हुए कहा कि, जब आमिर खान ने भारत को असहिष्णु कहकर भाजपा सरकार को नाराज किया था, तो किसी भी तरह से उन्हें प्रताड़ित या परेशान नहीं किया गया था। लेकिन मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है।

देखिए, कंगना का पोस्ट 
कंगना ने लिखा कि, कंगना ने लिखा- महाविनाशकारी सरकार ने फिर से मेरा परोक्ष उत्पीड़न शुरू कर दिया है, पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए मेरा अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है क्योंकि मुन्नावर अली नाम के एक टपोरी सड़क छाप रोमियो ने मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया, जी हां यही इसकी विडंबना है। अदालत ने मामला लगभग खारिज कर दिया था और कारण दिया कि मेरा अनुरोध अस्पष्ट है। कृपया ध्यान दें कि जब आमिर खान ने भारत को असहिष्णु कहकर भाजपा सरकार को नाराज किया था, तो किसी ने भी उनकी फिल्मों या शूटिंग को रोकने के लिए उनका पासपोर्ट वापस नहीं लिया था। किसी भी तरह से उन्हें प्रताड़ित या परेशान नहीं किया गया था।

Tags:    

Similar News