Satyajit Ray Birthday: ऐसे आया फिल्में बनाने का आइडिया, पत्नी के गहने बेचकर बनाई पहली फिल्म

Satyajit Ray Birthday: ऐसे आया फिल्में बनाने का आइडिया, पत्नी के गहने बेचकर बनाई पहली फिल्म

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-02 04:03 GMT
Satyajit Ray Birthday: ऐसे आया फिल्में बनाने का आइडिया, पत्नी के गहने बेचकर बनाई पहली फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारतीय सिने जगत के इतिहास में "सत्यजीत रे" किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे फिल्मी जगत के पहले ऐसे निर्देशक थे, जिनके पास "ऑस्कर अवॉर्ड "खुद चलकर आया। सत्यजीत रे के काम को देखते हुए ही कई सितारों ने फिल्मों में हाथ अजमाया था। साफ शब्दों में कहा जाए तो वे खुद ही एक चलता फिरता सिनेमा थे। 2 मई 1921 में कोलकत्ता में जन्मे सत्यजीत रे अपने काम का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं। जब उनकी उम्र तीन साल थी, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी मां सुप्रभा ने कई दिक्कतों का सामना कर उनका लालन पालन किया। 
 

Tags:    

Similar News