SSR Death: रिया के ED के सामने पेश होते ही सुशांत की बहन श्वेता का पोस्ट, बोलीं-दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें

SSR Death: रिया के ED के सामने पेश होते ही सुशांत की बहन श्वेता का पोस्ट, बोलीं-दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-07 09:39 GMT
SSR Death: रिया के ED के सामने पेश होते ही सुशांत की बहन श्वेता का पोस्ट, बोलीं-दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। भगवान शिव की एक पेंटिंग के साथ श्वेता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखा है, "किसी ने कहा है कि दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें, क्योंकि आप नहीं जानते कि आध्यात्मिक दुनिया में उसकी रक्षा कौन कर रहा है। हर हर महादेव।

 

 

बता दें कि सुशांत की गर्लफेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के बाद उनका यह पोस्ट आया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। ED ऑफिस में रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता भी मौजूद हैं। इसके अलावा ED ने रिया के CA को तलब किया है। रिया के सीए को भी 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। लेकिन 7 अगस्त रिया के सीए को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ गया है। रिया के बाद ईडी उनके परिवार को भी समन भेज सकती है। सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

रिया की मांग को ED ने खारिज किया
इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आज की जाने वाली पूछताछ को टालने की गुजारिश की थी। रिया चक्रवर्ती चाहती थी कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होने तक उनसे पूछताछ न की जाए। ED ने इस गुजारिश को खारिज कर दिया था। बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए ईडी ने आज उन्हें मुंबई स्थित कार्यलय में आने के लिए समन जारी किया था।

14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पटना में दायर किए गए मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया। 5 अगस्त को इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने दोनों राज्यों की पुलिस को अपना जवाब देने के लिए कहा है।

Tags:    

Similar News