FILM: फिल्म छपाक से प्रभावित हुई उत्तराखंड सरकार, एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देगी पेंशन

FILM: फिल्म छपाक से प्रभावित हुई उत्तराखंड सरकार, एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देगी पेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-12 13:53 GMT
FILM: फिल्म छपाक से प्रभावित हुई उत्तराखंड सरकार, एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देगी पेंशन

डिजिटल डेस्क, देहरादून। एसिड अटैक सर्वाइवर की संवेदनशील कहानी पर आधारित फिल्म छपाक रीलीज हो चुकी है। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म लोगों के बीच पॉजिटिव संदेश देने में कामयाब रही है। फिल्म को जहां तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था, वहीं अब उत्तराखंड सरकार भी इस फिल्म से काफी प्रभावित दिख रही है। उत्तराखंड सरकार ने फिल्म को देखने के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की है। 

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक कई कारणों से चर्चा में रही है। दीपिका जब फिलम की रीलीज से पहले जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ स्टूडेंट्स का समर्थन करने पहुंची तो सोशल मीडिया पर एक धड़े ने उनकी फिल्म को बायकॉट करने की धमकी तक दे डाली। बीजेपी के कई नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी उनके इस कदम की आलोचना की और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। हालांकि तमाम विवादों के बावजूद फिल्म रिलीज हुई और लोगों के बीच पॉजिटिव संदेश देने में कामयाब रही। 

फिल्म से उत्तराखंड सरकार हुई प्रभावित
उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की है। स्टेट वुमेन एंड चाइल्ड वेल्फेयर मिनिस्टर रेखा आर्या ने इस स्कीम की घोषणा के दौरान कहा- सरकार एक पेंशन स्कीम की शुरुआत कर रही है जिससे हर महीने एसिड अटैक के बाद अपनी जिंदगी काट रहे लोगों को 5000-6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपनी जिंदगी को गरिमापूर्ण तरीके से जी सकें।

Tags:    

Similar News