विराट कोहली ने किया अनुष्का की कुछ खास तस्वीरों का वीडियो शेयर, कहा- You have made this journey beautiful

विराट कोहली ने किया अनुष्का की कुछ खास तस्वीरों का वीडियो शेयर, कहा- You have made this journey beautiful

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-03 07:03 GMT
विराट कोहली ने किया अनुष्का की कुछ खास तस्वीरों का वीडियो शेयर, कहा- You have made this journey beautiful

डिजिटल डेस्क,मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आपने मैदान में तो शतक लगाते देखा है, लेकिन ये पहली बार हैं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सेंचुरी पूरी करके इतिहास रच दिया है, जिसके लिए उन्हें दुनियाभर से बधाईयां मिल रही है। दरअसल विराट के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए है और इसी के साथ वो पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है,जिन्होंने 100 मिलियन का आंकड़ा पूरा किया है। विराट ने हाल ही में अनुष्का और अपनी कुछ खास तस्वीरों का वीडियो करते हुए फैंस को शुक्रिया अदा किया। विराट ने कैप्शन में लिखा-  "आप ने इस सफर को खूबसूरत बनाया। इस प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं। थैंक यू 100 मिलियन।" अब तक इस वीडियो को 57 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। 

100 मिलियन से जुड़ी कुछ खास बातें

  • 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली भारत के पहले क्रिकेटर है
  • भारत ही नहीं विराट एशिया के पहले ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स है।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेस्सी और नेमार के बाद विराट चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स है।
  • विराट ने एक वीडियो के साथ अपने फॉलोअर्स को शुक्रिया कहा है।   
  • इस बात की जानकारी विराट के आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी दी है।
  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने कप्तान कोहली को बधाई देते हुए उन्हें किंग कोहली करार दिया।
  • विराट कोहली दुनिया के 19वें ऐसे शख्स हैं, जिनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन क्रॉस कर गई है। 
  • इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 50 की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय शख्स है।
  • मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली 23वें स्थान पर हैं।
  • खेल की दुनिया में उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार है।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News