69 परसेंट लोगों ने कहा- 1000 के नोटों की होनी चाहिए वापसी

69 परसेंट लोगों ने कहा- 1000 के नोटों की होनी चाहिए वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 12:06 GMT
69 परसेंट लोगों ने कहा- 1000 के नोटों की होनी चाहिए वापसी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। देश में नोटबंदी के दौरान बंद हुए 1000 के नोट की बाजार में कमी खल रही है। लोगों का मानना है कि 1000 के नोट को वापस शुरू कर देना चाहिए। यह बात हैदराबाद की एक न्यूज एप कंपनी के द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई है। सर्वे में करीब 69 प्रतिशत लोगों ने कहा कि 1000 के नोटों की वापसी होनी चाहिए। वहीं 62 फीसदी ( सर्वे के शामिल हुए लोगों में से) ने माना की नोटबंदी के बाद नोट बदलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 38 प्रतिशत लोगों का मानना था कि नोट बदलवाने में कोई दिक्कत नहीं आई।

बता दें कि पिछले साल आठ नवंबर की रात सरकार ने 500 व 1000 के नोटों को अमान्य कर दिया था। जिसकी वजह से नोट बदलने को लेकर काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। कई दिनों तक एटीएम व बैंकों के बाहर सैकड़ों लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती थी।

मार्केट में 200 व 50 के नए नोट
फुटकर समस्या से निज़ात पाने के लिए रिजर्व बैंक ने हाल ही में 200 और 50 के नए नोट को मार्केट में जारी किया, ताकि फुटकर के कारण लोगों को हो रही असुविधा कम हो सके। वहीं सर्वे में जब ये पूछा गया कि 200 रूपये के नोट आने से फुटकर की परेशानी दूर होगी? तो लगभग 17 प्रतिशत लोगों ने नहीं का जवाब दिया, जबकि 67 फीसदी लोगों ने इसको सही माना। 10 फीसदी लोगों ने कहा कि एक नोट से कुछ नहीं होने वाला। सर्वे में कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने नोटबंदी को सही ठहराया।

Similar News