Flight Booking: फिर उड़ान भरने को तैयार देश, एयर इंडिया समेत अन्य कंपनियों ने शुरू की टिकट बुकिंग

Flight Booking: फिर उड़ान भरने को तैयार देश, एयर इंडिया समेत अन्य कंपनियों ने शुरू की टिकट बुकिंग

Manmohan Prajapati
Update: 2020-05-22 09:24 GMT
Flight Booking: फिर उड़ान भरने को तैयार देश, एयर इंडिया समेत अन्य कंपनियों ने शुरू की टिकट बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया, जिसका चौथा चरण जारी है। लॉकडाउन के दौरान लगभग सब कुछ थम सा गया है। लेकिन इसी बीच अब एक बार फिर से देश उड़ान भरने को तैयार है। सोमवार से शुरू हो रही घरेलू उड़ान सेवाओं के लिए एयर इंडिया के अलावा अन्य एरलाइन्स ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं आज शुक्रवार को सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। 

केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान फिर से शुरू करने का फैसला किया है। फिलहाल सरकार ने अभी एक तिहाई विमानों को ही उड़ान की इजाजत दी है। जिसके लिए अगस्त तक टिकट का दाम भी तय कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अभी देश के रूट को सात सेक्शन में बांटा गया है, जिनमें मेट्रो टू मेट्रो और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी।

सस्ती होगी EMI, गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती की घोषणा की

टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू
एयर इंडिया के अलावा अन्य एयरलाइन कंपनियों ने भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। देश में हवाई सेवाएं दो महीने के बाद शुरू होंगी। हालांकि इसके लिए सरकार ने हवाई यात्राओं के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी यात्रियों को जरूरी होगा।

एयर इंडिया ने दी जानकारी
एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग के शुरू होने की जानकारी ट्वीटर पर दी। एक पोस्ट में कंपनी ने लिखा, हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है। शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएंगी।

स्पाइसजेट ने भी शुरू की उड़ानें
स्पाइसजेट ने भी टिकट बुकिंग की जानकारी ट्वीट कर दी। जिसमें बताया है कि कंपनी ने 25 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। 

ये हैं दिशानिर्देश
• यात्रियों को फ्लाइट के समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
• जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी।
• यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी।
• यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा।
• एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा।

Amazon ने भारत में लॉन्च की फूड डिलीवरी सर्विस, Zomato और Swiggy को मिलेगी टक्कर

सुविधा
• तबीयत खराब होने पर यात्री बिना पेनल्टी के यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं।
• एयरपोर्ट पर प्रवेश से पहले सामान को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी।
• जिन यात्रियों को स्वास्थ्य या उम्र के चलते सफर से रोका गया है, वे बिना किसी पेनल्टी के अपनी यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं।
• फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।
• जहां भी यात्रियों के साथ बातचीत होती है, वहां कर्मचारियों के लिए फेस शील्ड दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News